KL Rahul Injurie Update: टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल कूल्हे की चोट के कारण आईपीएल 2023 के साथ WTC Final से बाहर हो गए। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल अब आईपीएल (Indian Premier League 2023) के साथ WTC Final में भी नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final 2023) से पहले लगातार बुरी खबर आ रही है। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पहले से चोटिल होने के कारण इस महामुकाबले (WTC Final 2023 IND vs AUS) से बहार हो चुके है और अब 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल केएल राहुल भी चोट के कारण बाहर हो गए। श्रेयस अय्यर रिप्लेसमेंट के तौर पर तो बीसीसीआई ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम में लिया है। लेकिन अब केएल राहुल के स्थान पर किसे मौका मिलेगा? ये सवाल सबके मन में है।
आपको बता दे की केएल राहुल को बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान दाएं कूल्हे में चोट लग गई थी। उन्हें साथी खिलाड़ियों के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। इसके बाद वो मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। हालांकि, 127 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जब लखनऊ की हालत पतली थी तो वो 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। लेकिन, वो इतनी तकलीफ में थे कि दौड़ नहीं पा रहे थे। केएल राहुल के अलावा जयदेव उनादकट भी चोटिल हैं।
KL Rahul In an Instagram post
केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने इंजरी से जुड़ी अपडेट शेयर की और पोस्ट में लिखा कि, मेडिकल टीम के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि जल्द ही मेरे जांघ की सर्जरी होने वाली है।
https://www.instagram.com/p/Cr22wbHL9MP/
केएल राहुल ने आगे लिखा कि, मेरा ध्यान अब आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा। यह बहुत ही कठिन फैसला है, लेकिन मुझे पता है कि पूरी तरह से ठीक होने के लिए यह फैसला सही है। टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण समय पर वहां नहीं होने से काफी दुख भी हुआ है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि साथी खिलाड़ी हमेशा की तरह अपना बेस्ट परफॉरमेंस देंगे। मैं टीम का हर मैच देखूंगा और उनका हौसला भी बढ़ाऊंगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह WTC से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, मैं इस बात से काफी निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा। लेकिन मैं टीम में वापस आने और अपने देश के लिए खेलने के लिए सब कुछ करूंगा। यह हमेशा ही मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा। बता दें केएल राहुल की इस पोस्ट पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
WTC Final में केएल राहुल की जगह किसे मिलेगा मौका?
अगर टीम इंडिया को केएल राहुल के विकल्प के तौर पर सिर्फ विकेटकीपर बैटर को चुनना है तो 2 खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं, जिन्हें मौका दिया जा सकता है। इसमें सबसे पहला नाम ईशान किशन है। और दूसरे नंबर पर रिद्धिमान साहा का नाम आ सकता है। साथ ही अगर केवल बल्लेबाज को चुना जाता है तो फिर सूर्यकुमार यादव की किस्मत जमक सकती है। आईपीएल 2023 में वो पुराने लय में लौट आए हैं और 185 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बना चुके है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें