IPL 2023, PBKS vs KOL Dream11 Prediction in Hindi, Pitch Report: धवन की कप्तानी में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाकर आप भी बन सकते हैं मालामाल, दूसरों से अलग बनेगी टीम

0
(0)

IPL 2023, KKR vs PBKS Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी, जिसमें दोनों टीम जीत के साथ अपने नए सीजन की शुरआत करना चाहेगी।

PBKS vs KKR Dream11 Prediction, Probable Playing 11, PBKS vs KKR My11Circle Prediction, KKR vs PBKS Vision11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Winning Tips in Hindi, PBKS vs KOL Dream11 Prediction 2023 in Hindi, PBKS बनाम कोल Dream11 भविष्यवाणी 2023

Indian Premier League 2023, PBKS vs KOL 2023 Dream11 Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला 1 अप्रैल को मोहाली के Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।

मोहाली का यह मैदान T20 मुकाबले के लिए बड़े-बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है क्योंकि यहां की पिच बैटिंग के लिए बहुत ही अनुकूल है, मगर इस बार पिच का मिजाज थोड़ा अलग है। ऐसे में आज की फैंटेसी टीम चुनना कठिन होगा। तो चलिए जानते है की आप कैसे एक अच्छी ड्रीम 11 (KKR vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi) टीम चुन कर रातों रात मालामाल बन सकते है।

Tata IPL 2023 Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders

  • मैच डिटेल: KKR vs PBKS, IPL 2023
  • तारीख – 1 अप्रैल 2023, 3:30 IST
  • स्थान – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

KKR vs PBKS Pitch Report in Hindi

मोहाली की पिच (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium Pitch Report) बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती रही है और टी-20 में मोहाली को हमेशा ही हाई स्कोरिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन मोहाली के विकेट पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल मिलता है जिसका फायदा दोनों टीम के तेज गेंदबाज उठा सकते है। खासकर पंजाब के गेंदबाज क्योकि उनके पास नाथन एलिस और अर्शदीप जैसे तेज गेंदबाज है। इसलिए कोलकाता टीम के बल्लेबाजों को इन दो गेंदबाजों से बच कर रहना होगा।

यह भी पढ़े- जानिए कैसा है मोहाली के पिच का मिजाज

Mohali Pitch Report IPL: इस पिच पर अब तक कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। इस पिच पर औसत स्कोर 168 का है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा।

PBKS vs KOL Weather Report in Hindi IPL 2023

PBKS vs KOL Weather Report in Hindi: मोहाली में बादल छाए हुए होने का अनुमान हैं। मैच के दिन तापमान 9% आर्द्रता और 4.2 किमी/घंटा हवा की गति के साथ लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं विजिबिलिटी 10 किमी है। खेल के दौरान वर्षा की 50% (Mohali Weather Report in Hindi) संभावना है।

PBKS vs KKR Team Preview

PBKS Team Update: इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान गब्बर यानि शिखर धवन के हाथों में है। पंजाब के लिए पारी की शुरुआत शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं। इसके बाद श्रीलंका के बिस्फोटक लेफ्ट आर्म बल्लेबाज भानुका राजपक्षे वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते है।

4 नंबर पर T20 के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज शाहरुख खान और इसके बाद जितेश शर्मा पंजाब के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपिंग करेंगे। राहुल चाहर अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। अर्शदीप सिंह, सैम करन और नाथन एलिस अपनी टीम के तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

यह भी पढ़े- IPL 2023 Free में कैसे देख सकते है, जानें कहां किस चैनल-OTT …

KKR Team Update: कोलकाता के लिए चोट के कारण बाहर हुए श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम ने नितीश राणा को टीम का कप्तान बनाया है। KKR के लिए वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज/लिटन दास संभवत: पारी की शुरुआत करेंगे। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज नितीश राणा वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे।

मध्यक्रम की बल्लेबाजी की कमान मनदीप-सिंह और आंद्रे रसेल संभालेंगे। KOL की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज विकेट कीपिंग करेंगे। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। पेस डिपार्टमेंट की कमान शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के कंधो पर होगी।

PBKS vs KOL Small League Captain Picks:

PBKS -शिखर धवन [0 points], शार्दुल ठाकुर [0 points]
KOL – आंद्रे रसेल [0 points], वेंकेटश अय्यर [0 points]

PBKS vs KOL Grand League Risky Captain Picks:

PBKS – अर्शदीप सिंह [0 points], राहुल चाहर [0 points]
KOL – नीतीश राणा [0 points], रहमनुल्लाह गुरबाज [0 points]

KKR vs PBKS Dream11 Prediction, My11Circle Team Prediction

Dream 11 Team Prediction Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings: पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर यह मुकाबला खेलेगी। जिसका फायदा उन्हें मिलेगा। कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबले में ऐसे बनाए मजबूत ड्रीम11 टीम, जानिए किसे चुने कप्तान और उपकप्तान:

  • विकेटकीपर: रहमनुल्लाह गुरबाज, जितेश शर्मा
  • बल्‍लेबाज: शिखर धवन, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, शाहरुख खान
  • ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, सैम करन
  • गेंदबाज: राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती
  • कप्‍तान: शिखर धवन
  • उपकप्‍तान: आंद्रे रसेल

KOL Injury Update: केकेआर को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

KOL vs PBKS के बीच TATA IPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Kolkata Knight Riders Playing 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (WK), मनदीप सिंह, नितीश राणा (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Punjab Kings Playing 11: शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह (w), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Full Squads

Kolkata Knight Riders Full Squad for IPL 2023: श्रेयस अय्यर (कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।

Punjab Kings Full Squad for IPL 2023: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज बावा, ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

PBKS vs KKR Live Streaming Details: पंजाब बनाम कोलकाता लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

FAQs

KKR vs PBKS मुकाबले में कप्तान किसे बनाए?

आप KKR vs PBKS मुकाबले में शिखर धवन को अपने ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते है। और बड़े GL लीग के लिए सैम करन कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योकि सैम करन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते है।

केकेआर का विकेट कीपर कौन है?

आईपीएल 2023 में केकेआर का विकेट कीपर एन जगदीशन और रहमनुल्लाह गुरबाज है।

IPL 2023 KKR बनाम PBKS फैंटेसी क्रिकेट टीम भविष्यवाणी क्या है?

CricInnings की भविष्यवाणी के अनुसार IPL 2023 KKR बनाम PBKS फैंटेसी क्रिकेट टीम भविष्यवाणी यह है की इस मुकाबले में PBKS टीम की जीत होगी और फैंटेसी क्रिकेट टीम भविष्यवाणी में आप अपने ड्रीम11 टीम में जितेश शर्मा, शिखर धवन, रिंकू सिंह, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्‍टोन, आंद्रे रसेल, सैम करन, नीतीश राणा ,उमेश यादव, कगिसो रबाडा, शार्दुल ठाकुर को चुन सकते है।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड