Kieron Pollard: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने यहां पर जबरदस्त जलवा दिखाया है, जिसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का नाम किसी से छुपा नहीं है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रहे कीरोन पोलार्ड पिछले करीब एक दशक से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे, लेकिन इसी सीजन उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया। 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस के सपोर्टिंग स्टाफ में नजर आने वाले कीरोन पोलार्ड की एक बार फिर से नीली जर्सी में मैदान में वापसी होने वाली है।
अमेरिका के लीग में एमआई के कप्तान बने कीरोन पोलार्ड
रिटायरमेंट ले चुके कीरोन पोलार्ड की एमआई फ्रेंचाइजी में बतौर कप्तान वापसी होने जा रही है। जी हां… आईपीएल में अपने जबरदस्त खेल के दम पर इस टीम के सबसे अहम खिलाड़ी रहे कीरोन पोलार्ड की अमेरिका में शुरू होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में ही वापसी हो रही है। पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए एमआई न्यूयॉर्क फ्रैंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है।

ये भी पढ़े- Faf Du Plessis: सुपर किंग्स ने खेला बड़ा दांव, धोनी की जगह फाफ डू प्लेसिस को सौंपी टीम की कप्तानी
मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी करेंगे पोलार्ड
अमेरिका में क्रिकेट के खेल में सबसे बड़े इवेंट के रूप में टी20 लीग की शुरुआत हो रही है। इसके पहले एडिशन की शुरुआत 13 जुलाई से हो रही है, जो 30 जुलाई तक खेला जाएगा। इस लीग में खेल रही कुल 6 टीमों में 4 आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमें शिरकत कर रही हैं, जिसमें से एक रिलायंस ग्रुप की एमआई फ्रेंचाइजी भी शामिल है जो एमआई न्यूयॉर्क के नाम से खेलेगी। आईपीएल में ना सही लेकिन एमआई की जर्सी में ही कीरोन पोलार्ड ना केवल खेलते दिखेंगे, बल्कि टीम की अगुवायी भी करेंगे।
पोलार्ड की कप्तानी में राशिद, बोल्ट और रबाडा जैसे धुरंधर भी शामिल
MI New York Player List MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क की टीम में कीरोन पोलार्ड के अलावा कईं ऐसे खिलाड़ी शामिल है, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी ने अपने 8 विदेशी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, टिम डेविड, कगिसो रबाडा और जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे धुरंधर टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी यहां पर इस टीम में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा अमेरिकी खिलाड़ियों के साथ ही पूरा स्क्वॉड तैयार हो जाएगा।
पोलार्ड के मुंबई इंडियंस के लिए रहा है शानदार करियर
अमेरिकी में होने वाली इस टी20 लीग में एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान बनाए गए कीरोन पोलार्ड के आईपीएल के करियर की बात करें तो वो मुंबई इंडियंस में ही खेले हैं। यहां उन्होंने कुल 189 मैच खेले जिसमें करीब 29 की औसत से 3412 रन बनाए तो इसके अलावा उन्होंने 69 विकेट भी झटके। पोलार्ड ने 2022 में आखिरी बार हिस्सा लिया और इसके बाद संन्यास ले लिया, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपना बैटिंग कोच नियुक्त कर दिया।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें