ICC वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए एक अच्छी की खबर सामने आई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के कीवी टीम में वापसी के संकेत मिले हैं। भारत में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket world cup) के मुकाबले में न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में केन विलियमसन का नाम भी शामिल होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआती दौर में ही घुटने की चोट की वजह से विलियमसन मैदान से बाहर चल रहे हैं। घुटने की सर्जरी के बाद से ही वह प्रोफेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि वह सीधे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैदान में नजर आएंगे।
विलियमसन की रिकवरी पर मुख्य कोच गैरी स्टीड (Garry Stead) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विलियमसन अपने पुनर्वास के लिए अभूतपूर्व प्रयास किया है जिसका नतीजा उन्हें मिल रहा है। विशेषज्ञों की मौजूदगी में उन्होंने खुद के लिए एक स्थान बनाया है।
कोच गैरी स्टीड ने की केन विलियमसन की तारीफ
स्टीड ने कहा कि केन विलियमसन ने उच्चतम स्तर का क्रिकेट खेल एक अमित छाप छोड़ी है। उन्होंने वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई है उनके चयन से हमें खुशी है और हम उनकी रिकवरी में सहयोग करना चाहेंगे।
उनकी रिपोर्ट्स के अनुसार हम अगले महीने तक उनकी प्रगति पर नजर रखना चाहेंगे क्योंकि विश्व कप टूर्नामेंट कोई छोटा मुकाबला नहीं है। रिपोर्ट्स को देखते हुए उन्हें कुछ मुकाबलों से दूर रखा जा सकता है हालांकि बाद के मुकाबले में वह नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड दौरे पर है और विलियमसन भी मौजूद है। हालांकि, वह टीम का हिस्सा नहीं है। घुटने की सर्जरी के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर रहे केन विलियमसन वर्ल्ड कप में अपनी मौजूदगी की उम्मीद रखते हैं।
विश्व कप की शुरुआत से वह एक बार फिर से न्यूजीलैंड के लिए मैच खेलेंगे। 2019 क्रिकेट विश्व कप फाइनल के बाद केन विलियमसन ने केवल 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
न्यूजीलैंड टीम ने उन पर भरोसा जताया है उम्मीद है कि वह उस पर खरा उतरेंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को उसी मैदान में खेला जाएगा जहां पर केन विलियमसन चोटिल हुए थे। रिपोर्ट्स को नजर में रखते हुए पहले मुकाबले के लिए वह शायद मैदान में नहीं उतर पाए। न्यूजीलैंड बोर्ड 11 सितंबर को क्रिकेट विश्व कप टीम की घोषणा करने के लिए तैयार है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें