John Davies Oval Stadium Queenstown Pitch Report in Hindi: न्यूजीलैंड का जॉन डेविस ओवल क्रिकेट स्टेडियम क्वींसटाउन में है। इस ग्राउंड की स्थापना साल 1997 में हुई थी। इस क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 19000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। यह स्टेडियम चारो तरफ से खुला हुआ और पहाड़ो के बीच है।
जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन स्टेडियम को Davies Park और Queenstown Events Centre के नाम से भी जाना जाता है। इस मैदान पर Rugby के मुकाबले भी खेले जाते है।
John Davies Oval Stadium Queenstown
- Opened- 1997
- Capacity- 19000
- Known as- Davies Park, Queenstown Events Centre
- Ends- Remarkables End, Coronet Peak End
- Location- Queenstown, New Zealand
- Time Zone- UTC +13:00
- Home to – New Zealand, Otago
- Other Sports it is home to- Rugby
आज हम इस पोस्ट में आपको जाॅन डेविस ओवल क्वींसटाउन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (John Davies Oval Stadium Queenstown Pitch Report In Hindi) और इस मैदान के क्रिकेट रिकॉर्ड (John Davies Oval Stadium Queenstown Cricket Records in Hindi) के बारे में बताएंगे।
जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (John Davies Oval Stadium Queenstown Pitch Report in Hindi)
John Davies Oval Stadium Pitch Report Today Match: जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर नई गेंद से स्विंग देखने को मिलता है। इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। जैसे जैसे गेंद पुरानी होगी तब बल्लेबाज खुलकर शॉर्ट्स खेल सकते है।
John Davies Oval Stadium: इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। क्योकि इस (Queenstown Pitch Report in Hindi) मैदान पर हले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 100% मैच जीते हैं।
John Davies Oval Stadium की विकेट पर T20 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है। इस मैदान (John Davies Oval Stadium) पर पेसर काफी सफल रहे हैं। इसलिए अपनी फैंटेसी टीम के लिए तेज गेंदबाजों को चुनना एक अच्छा विकल्प होगा।
John Davies Oval Stadium Pitch Batting or Bowling Pitch
John Davies Oval Stadium Pitch Report T20- जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन क्रिकेट स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को नहीं मिलता है। जिसकी मुख्य वजह है गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन। इससे यह पता चलता है की इस विकेट पर गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले ज्यादा मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें: जानिए हेमिल्टन के Seddon Park के पिच का हाल और रिकॉर्ड जानें
जॉन डेविस ओवल क्वींसटाउन क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड्स
John Davies Oval Stadium ODI Records
- इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 15 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं।
- इन 14 मुकाबलों में से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच जीते।
- वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई।
- इस मैदान पर वनडे मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 198 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 196 रन है।
- इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है। न्यूजीलैंड ने 21 ओवर में 4 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे।
- वहीं, सबसे कम स्कोर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया।
- बांग्लादेश की टीम ने 37.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे।
John Davies Oval Stadium T20 Records
- इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं।
- इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की।
- यहां पहली पारी का औसत स्कोर 153 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 113 रन है।
- यहां सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें