JK vs CS Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- लंका प्रीमियर लीग 2023

JK vs CS Dream11 Prediction Today Match: लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) का तेरहवाँ मुकाबला आज (08 Aug 2023) शाम 7ः30 बजे से जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा।

Jaffna Kings vs Colombo Strikers T20 dream11 prediction: श्रीलंका की टी20 लीग “लंका प्रीमियर लीग” (Lanka Premier League) का तेरहवाँ मुकाबला जाफना किंग्स (JK) और कोलंबो स्ट्राइकर्स (CS) के बीच श्रीलंका के Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीयसमनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा।

जेके बनाम सीएस ड्रीम11 भविष्यवाणी

बता दे की जाफना किंग्स पिछले साल की विजेता टीम है। जाफना किंग्स ने पिछले सीजन के फाइनल में कोलंबो स्ट्राइकर्स को हरा कर ख़िताब अपने नाम किया था। इस सीजन दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है। अब देखना होगा की आज के मुकाबले में कौन किस पर भारी रहता है।

जाफना किंग्स टीम की कमान थिसारा परेरा के हाथों में है। वही, कोलंबो स्ट्राइकर्स की कप्तानी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करते हुए नजर आएंगे। आइए जानते है आज के इस मुकाबले के लिए आप कैसे एक बेस्ट ड्रीम11 टीम (JK vs CS Dream11 Prediction Team) चुन सकते है।

Jaffna Kings vs Colombo Strikers, 13th Match

  • मैच- जाफना किंग्स बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्स
  • दिन और समय– 08 Aug 2023, शाम 7ः30 बजे
  • जगह- Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

JK vs CS Pitch Report in Hindi

Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele Pitch Report Today Match: कोलंबो के Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele की पिच गेंदबाजों को अधिक मदद देती है। इस पिच पर नई गेंद से तेंज गेंदबाजों को विकेट से उछाल और स्विंग मिलता है। मैच रात में होने के कारण लाइट्स के अंदर तेज गेंदबाजों को और भी अधिक सीम मूवमेंट मिलने लगती है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Sinhalese Sports Club Colombo Pitch Report: कैसी है सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड की पिच? जानें यहां किसे मिलेगी ज्यादा मदद

JK vs CS Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान- बाबर आजम
  • उपकप्तान- चमिका करूणारत्ने
  • विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज, निरोशन डिकवेला
  • बल्लेबाज- बाबर आजम, पाथुम निशांका, चरिथ असलांका
  • आल-राउंडर- थिसारा परेरा, Dunith Wellalage, चमिका करूणारत्ने
  • गेंदबाज- महिश तीक्षणा, मथिशा पथिराना, नसीम शाह

आज के मुकाबले में आप ड्रीम11 टीम में बाबर आज़म पर दांव लगा सकते है। बाबर आज़म ने पिछले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वैसे भी टी20 मैचों में बाबर के बल्ले से हमेशा ही रन देखने को मिलता है। आज के मुकाबले में एक बार फिर से बाबर आपको ड्रीम11 में खूब सारे पॉइंट्स दिला सकते है। इसलिए आप चाहे तो इन्हे अपने टीम का कप्तान भी बना सकते है। वही उपकप्तान के लिए आप चमिका करूणारत्ने को चुन सकते है।

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

जाफना किंग्स बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

जाफना किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

चरिथ असलांका, शोएब मलिक, थिसारा परेरा (कप्तान), असेला गुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), विजयकांत व्यासकांत, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, जमान खान, महिश तीक्षणा

कोलंबो स्ट्राइकर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), एंजेलो परेरा, पाथुम निशांका, इफ्तिखार अहमद, चमिका करूणारत्ने, रमेश मेंडिस, मोहम्मद नवाज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), नसीम शाह, मथिशा पथिराना, जैफ्री वंदरसे

JK vs CS Team Squads

Colombo Strikers Squad: Babar Azam, Pathum Nissanka, Niroshan Dickwella(c/w), Angelo Perera, Iftikhar Ahmed, Chamika Karunaratne, Ramesh Mendis, Mohammad Nawaz, Naseem Shah, Matheesha Pathirana, Jeffrey Vandersay, Wahab Riaz, Yashodha Lanka, Lorcan Tucker, Lakshan Sandakan, Dhananjaya Lakshan, Nipun Dhananjaya, Kavishka Anjula, Shashika Dulshan, Ahan Wickramasinghe, Lahiru Udara, Movin Subasingha, Eshan Malinga

Jaffna Kings Squad: Charith Asalanka, Rahmanullah Gurbaz, Asela Gunaratne, Shoaib Malik, Nishan Madushka(w), Thisara Perera(c), Asitha Fernando, Vijayakanth Viyaskanth, Zaman Khan, Dilshan Madushanka, Maheesh Theekshana, David Miller, Chris Lynn, Hardus Viljoen, Dunith Wellalage, Nuwan Thushara, Ashan Randika, Theesan Vithushan, Pathum Kumara, Ratnarajah Thenurathan, Asanka Manoj

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज