Jasprit Bumrah Injury:वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होते ही टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर आयी बड़ी अपडेट

Jasprit Bumrah Injury: भारत (India) की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI WC 2023) का शेड्यूल सोमवार को जारी कर लिया गया है। वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के साथ ही फैंस में खुशी की लहर छा गई है। इसी बीच सोमवार को शाम होते-होते टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट को लेकर भी ताजा अपडेट आ गई है। पिछले करीब 10 महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर इस धाकड़ तेज गेंदबाज को हर कोई वर्ल्ड कप तक फिट होते हुए देखना चाहता है।

बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट आया सामने

पिछले कुछ दिनों से जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर लगातार नजरें बनी हुई हैं, जिनके जल्द से जल्द टीम से जुड़ने की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच सोमवार को उनकी इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट मिली है, जहां बताया जा रहा है कि वो बैंगलुरू स्थित एनसीए में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वो एक दिन में 7 ओवर की गेंदबाजी कर पा रहे हैं, ये टीम इंडिया और फैंस के लिए अच्छी खबर है।

Jasprit Bumrah Injury
Jasprit Bumrah Injury

ये भी पढ़े- Asian Games 2023: टीम इंडिया पहली बार एशियन खेलों में हिस्सा लेने को तैयार, इस अनुभवी खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान

बुमराह ने गेंदबाजी करना किया शुरू

जसप्रीत बुमराह की चोट पर नजर रखे हुए एक अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई के हवाले से कहा कि, “इस तरह की चोट के लिए, कोई समयसीमा निर्धारित करना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि खिलाड़ी की लगातार निगरानी की आवश्यकता होती है। यह हालांकि कहा जा सकता है कि बुमराह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं। उन्होंने एनसीए नेट पर सात ओवर गेंदबाजी की है। वह अपने कार्यभार को लगातार बढ़ा रहे है जिसमें शुरुआती दौर के हल्के वर्कआउट से गेंदबाजी की ओर बढ़ना शामिल है। वह अगले महीने (एनसीए में) कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे और तब उनकी फिटनेस का करीबी आकलन किया जाएगा।

पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंगकोच की राय, चोट पर बरते सावधानी

वहीं भारतीय टीम के पूर्व ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच रहे रामजी श्रीनिवासन ने बुमराह की चोट को लेकर सावधानी बरतने को हा है। उन्होंने कहा कि “बुमराह की वापसी में काफी सावधानी बरतनी चाहिए। उसे जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। एनसीए में अभ्यास मैच खेलना एक अच्छा कदम है क्योंकि इससे उनके शरीर को मैच की मांग के अनुरूप तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्हें शीर्ष स्तर के क्रिकेट में लाने से पहले कुछ वास्तविक (घरेलू क्रिकेट) मैचों में खेलना चाहिये।’’

हाल ही में अपनी पीठ की चोट की करवायी है सर्जरी

पिछले साल सितंबर में अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद से ही बुमराह पीठ की चोट के चलते टीम से दूर हैं, उन्होंने अप्रेल में न्यूजीलैंड जाकर अपनी चोट की सर्जरी करवायी है। जिसके बाद मेडिकल टीम की निगरानी में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। अब इस सुधार को देखते हुए तो एशिया कप में उनकी वापसी कुछ हद तक तय मानी जा सकता है। नहीं तो वर्ल्ड कप में बुमराह का खेलने निश्चित है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज