Jasprit Bumrah News: जसप्रीत बुमराह का इंतजार हुआ खत्म, Asia Cup 2023 से पहले यॉर्कर किंग की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah News: एशिया कप 2022… टी20 वर्ल्ड कप 2022…ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा और इसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप…एक के बाद एक टीम इंडिया बड़े इवेंट में हिस्सा लेती रही, लेकिन फैंस का अपने सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार लंबा होता रहा। भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस हर किसी को इस यॉर्कर किंग की वापसी का इंतजार है और आखिरकार वो पल आने ही वाला है जब टीम इंडिया का ये तूफानी तेज गेंदबाज एक बार फिर से बल्लेबाजों के लिए चैलेंज बनेगा।

जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार होने वाला है खत्म

जी हां… पिछले करीब 5 सालों में विश्व क्रिकेट के तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बनकर उभरे भारत के स्टार जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से चोट के चलते मैदान से दूर हैं, लेकिन अब बूम-बूम बुमराह के मैदान में उतरने का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है, जिनकी पीठ की चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

ये भी पढ़े- Faf Du Plessis: सुपर किंग्स ने खेला बड़ा दांव, धोनी की जगह फाफ डू प्लेसिस को सौंपी टीम की कप्तानी

चोट को लेकर आयी बड़ी अपडेट, एशिया कप से पहले ही कर सकते हैं वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को ये बड़ी खुशखबरी रविवार को मिली जब जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर खबरें चर्चा में आ रही हैं। यॉर्कर के महारथी माने जाने वाले इस तेज गेंदबाज को लेकर बताया जा रहा था कि ये 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में वापसी करेंगे, लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि वो एशिया कप से पहले ही मैदान में उतरने वाले हैं, जहां अगस्त में आयरलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में गेंदबाजी करते हुए दिखायी दे सकते हैं।

अगस्त में होने वाले आयरलैंड के दौरे पर बुमराह की वापसी की संभावना

पिछले साल सितंबर में एशिया कप के 15वें संस्करण के पहले से ही वो बैक इंजरी के चलते मैदान से दूर हो गए। उन्हें इसके बाद अपनी साइड स्ट्रेन की चोट के चलते कईं अहम सीरीज और टूर्नामेंट को मिस करना पड़ा। जिसके बाद इसी साल मार्च में बुमराह ने न्यूजीलैंड जाकर अपनी चोट की सर्जरी करवायी। आखिर में अब वो मैदान पर अपनी खतरनाक स्लोअर, और सटिक यॉर्कर गेंदबाजी से बल्लेबाजों की परीक्षा लेते दिखायी देंगे।

बैंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे बुमराह की चोट को लेकर बड़ी अपडेट वहीं के एक अधिकारी ने दी है। एनसीए के एक सूत्र ने कहा कि, “जसप्रीत बुमराह इस साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बहुत अच्छे दिख रहे हैं, ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी बात होगी। और बुमराह को चोट के कारण लंबे समय के बाद खेलने का मौका मिलेगा। अगर सबकुछ सही रहता है तो बुमराह के मैदान में उतरने की संभावना दिख रही है।“

इसमें आगे कहा गया कि, “हर कोई बुमराह की किसी भी टीम में अहमियत को समझता है। वो भारतीय टीम हो या आईपीएल में मुंबई इंडियंस…।“

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज