ITT vs BT Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Tamil Nadu Premier League 2023

ITT vs BT Dream11 Prediction Today Match: सुपर संडे में आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच खेला जाएगा।

Tamil Nadu Premier League 2023 के 17वें मुकाबले में आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT) का सामना रूबी त्रिची वारियर्स (BT) से होगा। यह मुकाबला शाम 7ः15 बजे से एसपीएफ क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा।

आईटीटी बनाम बीटी ड्रीम11 भविष्यवाणी

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ने अपने पिछले मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स को 7 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ रूबी त्रिची वारियर्स (Ba11sy Trichy) को पिछले मुकाबले में लायका कोवई किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों का यह सीजन अच्छा नहीं चल रहा है। एक तरफ आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस मात्र एक मैच जीत पाई है वही रूबी त्रिची वारियर्स को इस सीजन एक भी जीत नहीं मिली है।

IDream Tiruppur Tamizhans vs Ba11sy Trichy, 17th Match

  • मैच- आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस और रूबी त्रिची वारियर्स
  • दिन और समय- 25 जून, शाम 7ः15 बजे
  • जगह- एसपीएफ क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

ITT vs BT Pitch Report in Hindi

SFG College Ground Pitch Report Today Match: एससीएफ की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। इस पिच पर बल्लेबाजों को नई गेंद से बच कर रहना होगा। शाम का मुकाबला होने के कारण पिच से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। जिसका फायदा वो उठा। मैच के मिडल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। इसके लिए स्पिनर्स को गेंद सही टपे पर डालनी होगी।

ITT vs BT Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान: विजय शंकर
  • उपकप्तान: गंगा श्रीधर राजू
  • विकेटकीपर: मणि भारती, तुषार रहेजा
  • बल्लेबाज: गंगा श्रीधर राजू, डेरिल फेरारियो, राधाकृष्णन
  • ऑलराउंडर: विजय शंकर, आर राजकुमार, पी भुवनेश्वरन
  • गेंदबाज: साई किशोर, टी नटराजन, गणेशन पैरियास्वामी

ITT vs BT Tamil Nadu Premier League संभावित प्लेइंग 11

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ITT: राधाकृष्णन, तुषार रहेजा (विकेटकीपर), अनिरूद्ध सीता राम, आर विवेक, एस गणेश, एनएस चतुर्वेद, विजय शंकर, साई किशोर (कप्तान), अजित राम, पी भुवनेश्वरन, गणेशन पैरियास्वामी

रूबी त्रिची वारियर्स RTW: गंगा श्रीधर राजू (कप्तान), जाफर जमाल, अक्षय श्रीनिवासन, डेरिल फेरारियो, मणि भारती (विकेटकीपर), एम शाहजहां, एंटोनी दास, आर राजकुमार, आर एलेक्जेंडर, आर सिलम्बरासन, टी नटराजन

ITT vs BT Tamil Nadu Premier League फुल स्क्वॉड(Full Squad)

आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस ITT: आर सीबी, राजागोपाल सतीश, एस संतोष शिव, संजय यादव, यू ससिदेव, बी ईयप्पन, बाबा अपराजीत (कप्तान), हरिश कुमार, लोकेश राज, माथन कुमार, नारायण जगदीशन, रंजन पॉल, रॉकी बी, एम विजू अरूल, राहिल शाह, रोहित राम, एम सिलम्बरासन

रूबी त्रिची वारियर्स RTW: गंगा श्रीधर राजू (कप्तान), मणि भारती (विकेटकीपर), डेरिल फेरारियो, जाफर जमाल, पी फ्रांसिस रोकिन्स, अक्षय श्रीनिवासन, टी सरन, के ईश्वरन, एम शाहजहां, आर राजकुमार, एसपी विनोद, जो गोडसन, करापरम्बिल मोनिश, एंटनी दास, आर एलेक्जेंडर, टी नटराजन, वी अथिसयाराज डेविडसन, आर सिलंबरासन, कार्तिक शनमुगम, के मोहम्मद अजीम

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज