IRE W vs AUS W Dream11 Prediction Today Match: आयरलैंड महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।
IRE W vs AUS W 3rd ODI Dream11 Prediction: आयरलैंड महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। यह मैच आयरलैंड के Castle Avenue Dublin मैदान पर दोपहर 3:15 PM बजे से शुरू होगा।
IRE W vs AUS W Today Match Prediction
तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम 1-0 से आगे है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने आयरलैंड महिला टीम को 153 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम वापिसी करना चाहेगी और सीरीज को बराबरी पर ख़त्म करना चाहेगी। वही दूसरी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच के लिए कैसी है डबलिन के कैसल एवेन्यू की पिच और कैसे आप इस मुकाबले के लिए एक बेस्ट ड्रीम11 टीम चुन सकते है।
Ireland Women vs Australia Women, 3rd ODI
- मैच- आयरलैंड महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, तीसरा वनडे मैच
- दिन और समय- 28 जुलाई, दोपहर (03:15 बजे भारतीय समयानुसार)
- जगह- डबलिन के कैसल एवेन्यू
- लाइव स्ट्रीमिंग- FanCode App
IRE W vs AUS W Pitch Report in Hindi
Castle Avenue Dublin Pitch Report in Hindi: डबलिन के कैसल एवेन्यू की पिच एक संतुलित पिच है। इस पिच पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। बल्लेबाज इस मैदान की विकेट पर पर आसानी से रन बना सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच से स्पिनरों को मदद मिलने लगेगी।
Dublin Pitch Report Today Match: इस मैदान पर अब तक कुल 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 और रन चेज करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर औसत स्कोर 190 रन है। कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते है।
IRE W vs AUS W 3rd ODI Dream11 Prediction
- कप्तान: एलिसे पेरी
- उप कप्तान: एशले गार्डनर
- विकेटकीपर – बेथ मूनी, एलिसा हीली, एमी हंटर
- बल्लेबाज – एलिसे पेरी (उपकप्तान), टहलिए मैकग्रा, गैबी लुईस
- ऑलराउंडर – एशले गार्डनर (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगास्ट
- गेंदबाज – जेस जोनासन, जॉर्जिया वेहरहैम, जॉर्जीना डेम्पसे
IRE W vs AUS W Today Dream11 Captain Vice Captain
IRE W vs AUS W के मुकाबले में आप अपने ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी पर दांव लगा सकते है। एलिसे पेरी ने पिछले मुकाबले में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में एलिसे पेरी आपको अधिक फैंटसी पॉइंट्स दिला सकती है।
उपकप्तान के रूप में आप ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को अपने टीम का उपकप्तान बना सकते है। एशले गार्डनर ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली थी। इस के साथ गार्डनर ने 6 ओवर शानदार गेंदबाजी करते हुए करके 21 रन देकर एक विकेट भी झटका था। एशले गार्डनर आपको गेंद और बल्ले दोनों से पॉइंट्स दिला सकती है।
Team India Cricket Schedule 2023-24: BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का क्रिकेट शेड्यूल
आयरलैंड महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
आयरलैंड महिला टीम Probable Playing XI: लीह पॉल, गैबी लुईस, एमी हंटर, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलनी (सी), रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जीना डेम्पसी, कारा मरे
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम Probable Playing XI: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जोनासेन, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन
आयरलैंड महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम फुल स्क्वॉड (Full Squad)
आयरलैंड महिला टीम: लौरा डेलानी (कप्तान), एवा कैनिंग, जॉर्जीना डेम्पसी, एमी हंटर, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, एमी मैगुइरे, कारा मरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जोनासेन, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, ग्रेस हैरिस
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें