Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होनी वाली है, मुकाबले से पहले BCCI ने ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony) का भी आयोजन किया है जिसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया परफॉर्मेस देती नजर आएंगी। जानिए कब और कहां होगी IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी।
Indian Premier League 2023 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दे कि 5 साल बाद इस बार आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा।
IPL Opening Ceremony 2023
आपको बता दे की आखिरी बार आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन साल 2018 में किया गया था। इसके बाद साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीदों को सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था। साल 2020 के सीजन में कोरोना महामारी की वजह से आयोजन नहीं हो सका था। इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगने के साथ ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा।
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया के अलावा गायक अरिजीत सिंह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करते हुए दिखेगे। इनके अलावा कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं।
कब और कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी
IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेले जाने वाले सीजन के पहले मुकाबले से पहले किया जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा।
कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 31 मार्च की शाम 6:30 पर की जाएगी जो लगभग 45 मिनट तक चलने की उम्मीद है।
कहां पर होगा ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण
ओपनिंग सेरेमनी के लाइव प्रसारण को लेकर बात की जाए तो टीवी पर इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि इसका ऑनलाइन प्रसारण जियो सिनेमा एप पर किया जाएगा, जिसपर दर्शक फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
FAQs
कब होगी आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी? (IPL 2023 Opening Ceremony date)
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च यानी कल होगी।
किस समय आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी? (IPL 2023 Opening Ceremony time)
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी कल (31st March, 2023) शाम 6 बजे होगी।
कहां होगी आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी? (IPL 2023 Opening Ceremony place)
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा।
कौन करेगा आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी परफॉर्म?
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्मेस देती नजर आएंगी।
कौन से टीवी चैनल पर ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण होगा?
टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर आईपीएल के मैच और ओपनिंग सेरेमनी को देख सकते हैं।