IPL FINAL 2023: फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के नायक रहे डेवॉन कॉनवे ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस तरह से वो अपने आपको रख पाए फ्रेश

IPL FINAL 2023: क्रिकेट जगत (World Cricket) के सबसे हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का समापन पिछले ही महीनें के आखिर में हुआ है। इस सत्र में महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताबी पंच पूरा किया। जहां उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को शानदार अंदाज में मात दी।

फाइनल मैच में डेवॉन कॉनवे ने खेली थी मैच विनिंग पारी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस मैच में बारिश की बाधा के बीच डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने तूफानी शुरुआत दिलायी थी। इस कीवी बल्लेबाज ने बड़े मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए केवल 25 गेंद में 47 रन बनाए। और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल दिया गया था।

IPL FINAL 2023
IPL FINAL 2023 (Source_Scroll.in)

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: रोहित-गिल के फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, ट्वीटर पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

कॉनवे ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर की बात, बताया कैसे उस में खुद को रखा फ्रेश

फाइनल मैच खत्म होने के करीब 15 दिन के बाद न्यूजीलैंड के इस स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) ने आईपीएल के खिताबी मैच को लेकर बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कैसे उन्होंने अपने आपको तरो-ताजा रखा। क्योकि ये मैच 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के चलते रिजर्व डे 29 मई को खेला गया, लेकिन उस दिन भी बारिश ने खेल में खलल डाला और ये मैच 30 मई को खत्म हो सका। ऐसे में कॉनवे ने यहां बताया कि उन्होंने बारिश बंद होने और खेल शुरू होने के इंतजार के बीच किस तरह से खुद को फ्रेश रखा।

चाय और रेडबुल से अपने आप को रखा फ्रेश

उन्होंने इसे लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से बात करते हुए कहा कि, आईपीएल 2023 का फाइनल बहुत ही अनोखा तीन दिवसीय मैच था, और मेरे लिए यह एक इमोशनल रोलरकोस्टर था। देर रात जब हम सभी बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे, तब मैंने खुद को व्यस्त और फ्रेश रखने के लिए कई कप चाय पी, क्योंकि हमें नहीं पता था कि हमें अपने लक्ष्य का पीछा करने के लिए कितने ओवर मिलेंगे। वो चीज थोड़ी बेचैन करने वाली थी।

फाइनल मैच में खुद को फिट रखना हो रहा था मुश्किल

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, “फाइनल में चेज के दौरान बल्लेबाजी करने जाने से ठीक पहले, हमारे बैटिंग कोच माइक हसी ने मुझसे कहा, ‘दोस्त, क्या तुम रेड बुल के डिब्बे के साथ खुद को जगाए रखना चाहते हो?’ हम सभी के लिए मानसिक रूप से खुद को एक्टिव और फ्रेश बनाए रखना बहुत मुश्किल हो रहा था, क्योंकि बहुत ज्यादा देर हो चुकी थी। तो, मेरे पास खुद को फ्रेश, मैच-एक्टिव और जगाए रखने के लिए रेडबुल का कैन था। रेडबुल के कारण मुझे पहली गेंद से ही अपना खेल खेलने में मदद मिली।“

ये भी पढ़े- Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi: जानें कैसी है शेर-ए-बंगला क्रिकेट ग्राउंड की पिच

इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैच को उस अंदाज में फिनिश करना बहुत मजेदार और यादगार था, क्योंकि हमने कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था। रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाकर जिस तरह से मैच फिनिश किया, उन्होंने इसे और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया और सभी ने रात से लेकर सुबह तक जीत का जश्न मनाया।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज