Kashi Cricket Stadium: गंगा किनारे… भारत की सबसे पवित्र नगरी…भगवान शिव की नगरी काशी में भगवान शिव के स्वरुप के साथ एक क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा।
Varanasi Cricket Stadium News in Hindi: वाराणासी में भोलेनाथ की झलक के साथ एक खूबसूरत इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी में शनिवार 23 सितंबर को काशी जाएंगे और ये बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
वाराणासी में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
जी हां…उत्तर प्रदेश के सबसे पवित्र नगर वाराणासी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi International Cricket Stadium) बनने जा रहा है। काशी में 451 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम को एक खास स्वरूप दिया जाएगा।
जहां भगवान शिव के माथे पर अर्धचन्द्राकार, त्रिशुल और डमरू की आकृति भी इस स्टेडियम में उकेरी जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से जमीन आवंटित की जाएगी। जिसकी लागत 121 करोड़ (Varanasi Cricket Stadium Cost) रुपये है, तो वहीं 330 करोड़ रुपये बीसीसीआई खर्च करेगी।
451 करोड़ रुपये की लागत में बनेगा शिवरूपी स्टेडियम
Ganjari Cricket Stadium: वाराणासी शहर के राजातालब क्षेत्र के रिंग रोड़ पर स्थित गंजारी गांव (Varanasi Cricket Stadium Location Address) के पास यूपी सरकार ने 121 करोड़ रुपये की कीमत पर 30.86 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन को पट्टे पर दी है।
Varanasi Cricket Stadium Opening Date: यहां पर इसी माह में स्टेडियम के निर्माण को शुरू कर दिया जाएगा और बताया जा रहा है कि दिसंबर 2025 तक स्टेडियम का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Varanasi Cricket Stadium Capacity: यहां पर 30 हजार दर्शक क्षमता और 7 पिच (Varanasi Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) बनायी जाएंगी।
स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिवज की झलक, त्रिशुल, बेलपत्र और डमरू जैसी दिखेगी आकृति
इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के लिए यहां पर आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। जिसमें स्टेडियम का रुफ टॉप अर्धचन्द्राकार होगा, तो वहीं यहां पर फ्लड लाइट्स को त्रिशुल का आकार दिया जाएगा।
साथ ही गंगा घाट की सीढ़ियों की तरह दर्शक दीर्घा की बैठक व्यवस्था होगी। इसके अलावा बिल्डिंग में बेलपत्र डिजाइन होगी और डमरू के आकार स्टेडियम के लाउंज को भी यहां पर उकेरा जाएगा। इस तरह से स्टेडियम में भगवान शिव की झलक दिखाने का पूरा ढांचा तैयार कर लिया गया है।
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, सचिन-गावस्कर रहेंगे मौजूद
बनारस में बनने वाले इस स्टेडियम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को शिलान्यास करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है, जिसमें यूपी सरकार इस कार्यक्रम को खास बनाने में लगी हुई है।
इस स्टेडियम के शिलान्यास के दिन कईं बड़ी हस्तियों के यहां पहुंचने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें भारत के महान क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर के पहुंचने की उम्मीद है। तो साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में कानपुर, लखनऊ के स्टेडियम के बाद ये तीसरा इंटरनेशनल स्टेडियम होगा।