Indian Veteran Premier League (IVPL) 2023 Schedule, Venue, Team, Fixtures All You Need to Know

Indian Veteran Premier League (IVPL) 2023 Schedule, Venue, Dates, Players: भारत की पहली वेटरन प्रीमियर लीग, इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) की शुरआत 17 नवंबर, 2023 से देहरादून में होगी।

IVPL T20: विश्व क्रिकेट के पटल पर भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग ने एक खास पहचान बना दी है। आईपीएल के फैंस दुनिया के कोने-कोने में मिल जाएंगे। दुनिया की सबसे रोचक टी20 लीग आईपीएल जबरदस्त रोमांच के बाद अब आईवीपीएल का तड़का देश-दुनिया पर छाने वाला है। आईवीपीएल यानी इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है, जिसमें संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स एक बार फिर मैदान में अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

संन्यास ले चुके दिग्गज आईवीपीएल में मचाएंगे धमाल

IVPL 2023 Players List: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। वर्ल्ड क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों यानी रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में उतरेंगे। इस लीग में क्रिस गेल, जेपी डुमिनी, लांस क्लूजनर, सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे। साथ ही दर्शकों को इसमें रोमेश कालुवितर्णा, प्रवीण कुमार, सुरेश रैना जैसे स्टार भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Indian Veteran Premier League 2023

IVPL T20
IVPL T20

वेस्टइंडीज के आक्रामक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को इस लीग का अनावरण किया। गेल ने इस मौके पर कहा- "इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं फिर मैदान पर उतरकर छक्के लगाने के लिए बेताब हूं। यह नयी पारी है और नयी शुरूआत होगी। "

लीग के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा- "वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, जेपी डुमिनी, लांस क्लूसनर, सनत जयसूर्या, रोमेश कालूवितरणा, प्रवीण कुमार समेत कई पूर्व क्रिकेटर इस लीग में नजर आयेंगे और कइयों से अभी बात चल रही है।’’

उन्होंने आगे कहा, "एक सप्ताह बाद लीग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और अगस्त में मुंबई में ड्राफ्ट के जरिये टीमों और मारकी खिलाड़ियों का चयन होगा।"

IVPL 2023 Team Name

भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड और इंडियन पावर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित IVPL 2023 टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेंगी जिनमें से प्रत्येक में दो विदेशी खिलाड़ी और कम से कम पांच पूर्व रणजी क्रिकेटर भाग लेंगे। इन 6 टीमों के नाम है दिल्ली वॉरियर्स, VVIP गाज़ियाबाद, मुंबई लॉयंस, राजस्थान लीजेंड्स, तेलंगाना टाइगर्स और छत्तीसगढ़ सुल्तान हैं।

IVPL 2023 Schedule

17 नवंबर से होने जा रहा है इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आगाज

IVPL 2023 Match Start Date: ये टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बिल्कुल पहले यानी 17 नवंबर से शुरू होने वाली है, जिसका फाइनल मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा।

17 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां पर कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनके बीच फाइनल मैच सहित 12 दिन में कुल 18 मैच खेले जाएंगे।

सहवाग, गेल, जयसूर्या और रैना जैसे कईं पूर्व स्टार्स दिखेंगे मैदान में

भारत में इस लीग में आईपीएल जैसा ही रोमांच फैंस को देखने को मिल सकता है, क्योंकि यहां पर आपके कईं फेवरेट खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में चौके, छक्के लगाते और विकेट लेते नजर आने वाले हैं। इस लीग में पूर्व खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान के साथ ही सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, रॉस टेलर और डेल स्टेन जैसे कईं विदेशी सूरमा भी मैदान में उतरेंगे। साथ ही यहां पर आईपीएल में खेलने का सपना अब तक पूरा नहीं कर सके कईं युवा खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।

आईपीएल की तरह ही इस लीग के लिए खिलाड़ियों के लिए होगी नीलामी प्रक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग में जिस तरह से सालों से खिलाड़ियों का ऑक्शन होता आ रहा है, उसी तरह से यहां भी खिलाड़ियों के लिए नीलामी की मंडी सजने वाली है। जहां बताया जा रहा है कि सभी टीमों में 30 प्रतिशत खिलाड़ी पहले से ही तय कर लिए जाएंगे, तो बाद में 70 प्रतिशत खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, जिसमें दिल्ली वॉरियर्स, वीवीआईपी गाज़ियाबाद,  मुंबई लॉयंस, राजस्थान लीजेंड्स, तेलंगाना टाइगर्स और छत्तीसगढ़ सुल्तान की फ्रेंचाइजी अपना जोर लगाएंगी। नीलामी में ना केवल पूर्व दिग्गज बल्कि युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिन्हें यहां लीजेंड्स के बीच खेलने का मौका मिलेगा।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज