Indian Team tour of South Africa:  टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका के दौरे का शेड्यूल जारी, जानें कब से कब तक खेले जाएंगे मैच

Indian Team tour of South Africa:  भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल कईं अहम टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसमें वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का चुनौतीपूर्ण दौरा करना है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

भारत साल के अंत में करेगी दक्षिण अफ्रीका दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका सरजमीं पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के साथ आगाज करेगी, जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 वनडे और आखिर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से करेगी और यहां पर 7 जनवरी 2024 तक टीम इंडिया को खेलना है।

ये भी पढ़े- IND vs WI 1st Test 3rd Day Report: डोमिनिका में बजा टीम इंडिया का डंका, वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन बड़े अंतर से दी करारी शिकस्त

10 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 तक होगी तीनों फॉर्मेट की सीरीज

भारत के इस दक्षिण अफ्रीकी दौरे की तस्वीर साफ हो गई है, जहां 10 दिसंबर से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होगी, जिसके अगले दो मैच 12 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच जॉहानिसबर्ग में खेला जाएगा। जो पिंक डे टेस्ट होगा। इस टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पिंक जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरा वनडे 19 दिसंबर और तीसरा व अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा।

जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर दिया रिएक्शन

इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि, “फ्रीडम सीरीज’ सिर्फ इसलिए ही अहम नहीं है कि यह दो बेहतरीन टेस्ट टीम के बीच हो रही है बल्कि इसलिये भी है क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सम्मान में खेली जा रही है।’’

Indian Team tour of South Africa
Indian Team tour of South Africa

इसके बाद आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट और नव वर्ष टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर के सबसे अहम मुकाबलों में शामिल है इसलिये यह कार्यक्रम विशेषकर इन तारीख को ध्यान में रखकर बनाया गया है।’’

26 दिसंबर से होगी दोनों टीमों के बीच फ्रीडम सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लिमिटेड ओवर्स की दोनों सीरीज खत्म होने के बाद 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। तो वहीं इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच अगले साल यानी 3 जनवरी से 7 जनवरी के मध्य खेला जाएगा। इस करीब 1 महीनें के दौरे पर टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अच्छा खासा टेस्ट होने वाला है। तो चलिए अब आपको दिखाते हैं इस दौरे का पूरा शेड्यूल

3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी20आई10 दिसंबरकिंग्समीड, डरबन
दूसरा टी20आई12 दिसंबरसेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
तीसरा टी20आई14 दिसंबरवांडर्स, जॉहानिसबर्ग

3 मैचों की वनडे सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे17 दिसंबरवांडर्स, जॉहानिसबर्ग
दूसरा वनडे19 दिसंबरसेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
तीसरा वनडे21 दिसंबरबौलेंड पार्क, पार्ल

2 मैचों की टेस्ट सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट26-30 दिसंबर 2023सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट3-7 जनवरी 2024न्यूलैंड्स, केपटाउन
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज