Indian Cricket Team:  रवि शास्त्री ने दी बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को बड़ी नसीहत, कहा- ऑस्ट्रेलिया जैसा करना होगा काम तभी बनेगी बात

Indian Cricket Team:  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC FINAL 2023) के फाइनल मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम लगातार निशानें पर दिख रही है। द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच फाइनल मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कईं पूर्व दिग्गजों की अलग-अलग सलाह टीम इंडिया मैनेजमेंट और बोर्ड को मिल रही है। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री ने यहां भारतीय टीम के साथ ही बोर्ड को बड़ी नसीहत दे डाली है।

रवि शास्त्री की सलाह, टीम मैनेजमेंट और बोर्ड सीनियर बल्लेबाजों के रिप्लेसमेंट करें तैयार

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंटेटर के रूप में जलवा दिखा रहे रवि शास्त्री ने यहां भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट को खोजने की नसीहत दी है। इन चारों ही दिग्गजों को रवि शास्त्री ने उनके करियर के अंतिम पड़ाव पर माना जा। ऐसे में उनका कहना है कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट को इनके रिप्लेसमेंट समय रहते तलाशने होंगे।

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Source_India Post)

ये भी पढ़े- Rohit Sharma: WTC में हार का दिखने लगा है साइड इफेक्ट, रोहित शर्मा की कप्तानी पर गिर सकती है गाज, विंडीज दौरे के बाद होगा फाइनल फैसला

रोहित, पुजारा, विराट और रहाणे के रिप्लेसमेंट को अभी से करें तैयार

रवि शास्त्री(Ravi Shastri) ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से सीख लेने की बात कही है। जो अपने अनुभवी खिलाड़ियों के रहते ही उनके रिप्लेसमेंट को तलाशते रहते हैं। एक स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट तलाशने के लिए उनके रिटायर होने का इंतजार नहीं करना चाहिए। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और कप्तान रहोति शर्मा सभी अपनी उम्र के तीसरे दशक में हैं। भारत को जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट में खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी। और इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को तलाश करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर देना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया से लें सीख, वो कईं साल से कर रहे हैं ये काम

पूर्व कोच ने ऑस्ट्रेलिया की टीम का उदाहरण पेश करने हुए आगे कहा कि “ऑस्ट्रेलिया प्लान बनाकर रखता है और उसके पास क्वॉलिटी रिप्लेसमेंट तैयार होते हैं जो जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यही थिंक टैंक और सिलेक्टर्स को बैठकर देखना पड़ेगा। एक प्लान बनाना पड़ेगा। एक नजरिया दिखाना पड़ेगा कि टीम को कैसे तैयार करना है।“

ये भी पढ़े- http://IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल में पहुंचने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने दिया बड़ा संकेत, कर दिया ऐलान, अगले साल खेलेंगे या नहीं?

ऑस्ट्रेलिया कई साल से ऐसा किया है। वे देखते हैं कि अगले तीन साल में उन्हें कहां पहुंचना है। वे ऐसा इंतजार नहीं करते कि अचानक आपके पांच खिलाड़ी रिटायरमेंट ले लें। युवा खिलाड़ियों के आने से टीम की ग्रोथ होगी क्योंकि लगातार नए विचार आएंगे और साथ ही अनुभवी खिलाड़ी अपना ज्ञान भी युवा खिलाड़ियों को देंगे।

शास्त्री ने आगे कहा कि, लेकिन अगर कोई नया खिलाड़ी है जो असल में टीम में किसी की जगह खेलता है, तो सबको तैयार किया जाएगा और उसके बाद टीम मैनेजमेंट कोई कड़ा फैसला ले पाएगा।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज