INDIA vs PAKISTAN: बाज़ नहीं आ रहे हैं पाकिस्तानी, अब पाकिस्तान के इस बड़े खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगला ज़हर

INDIA vs PAKISTAN:  पाकिस्तान (Pakistan) के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्हें हमेशा ही भारत के खिलाफ ज़हर उगलने की आदत सी पड़ गई है। कुछ तो ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जो हर वक्त कोई ना कोई मौका देखते रहते हैं और मौका मिलते ही भारत (India) के खिलाफ नापाक इरादें जाहिर कर देते हैं, ऐसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों में एक नाम पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad)का रहा है। जावेद मियांदाद का नाम ना केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहा था, लेकिन इनकी सोच बहुत ही हल्की और छोटी है।

जावेद मियांदाद ने फिर से भारत के खिलाफ बोली छोटी बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक बार फिर से भारत और बीसीसीआई के खिलाफ अपनी जुबां से ज़हर उगला है, जहां उन्होंने कईं बातें बोली, जिसमें ये तक कह दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट अब काफी बड़ा हो चुका है, जिसकी टीम भारत नहीं जाएगी तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मियांदाद ने ये भी कहा कि अगर वो क्रिकेट प्रशासक में शामिल होते तो अपनी टीम को कभी भी भारत नहीं भेजते।

INDIA vs PAKISTAN
INDIA vs PAKISTAN

ये भी पढ़े- BCCI vs PCB: एक ही दिन बाद बदल गए नजम सेठी के सूर, पाकिस्तान के भारत में होने वाले विश्व कप 2023 में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

अगर पीसीबी में होता मैं, तो कभी भारत नहीं भेजता अपनी टीम- मियांदाद

जावेद मियांदाद ने कहा कि, पाकिस्तान 2012 और यहां तक कि 2016 में भारत गया और अब भारतीयों की बारी है कि वे यहां आएं। अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता, यहां तक कि विश्व कप भी नहीं। हम हमेशा उनके (भारत के) साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वे कभी इसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते।’’

हम भारत नहीं जाएंगे तो हमें नहीं पड़ जाएगा कोई फर्क

इसके बाद आगे इस पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने कहा कि, ‘‘पाकिस्तान का क्रिकेट बड़ा है… हम अब भी स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें कोई फर्क पड़ता है।

क्रिकेट एक ऐसा खेल जो लोगों ही गलतफहमी और शिकायत को करता है दूर

पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाजों में शुमार रहे मियांदाद ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से कहता आया हूं कि कोई भी अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता इसलिए यह बेहतर है कि एक-दूसरे के साथ सहयोग करके रहें। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो लोगों को करीब लाता है और देशों के बीच गलतफहमी और शिकायतों को दूर कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह माना जा रहा था कि वे एक बार भी एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे इसलिए अब समय आ गया है कि हम भी कड़ा रुख अपनाएं।’’

एशिया कप में भारत के पाकिस्तान ना जाने से नाराज हैं मियांदाद

दरअसल हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मीडिया में एक शेड्यल सामने आया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच होगा। तो साथ ही एशिया कप 2023 में मेजबान पाकिस्तान में बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनके सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में प्रस्तावित किए गए हैं। जिससे जावेद मियांदाद काफी भड़क गए हैं।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज