India vs Hong Kong Asia Cup 2022 T20 Live Streaming, Telecast: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेलना है। आइए जानते है की आप कब, कहाँ और कैसे देख सकते है इंडिया वर्सेस हांगकांग का मैच।
India vs Hong Kong Asia Cup
Asia Cup 2022 IND vs HK Ka Match Kab Hai: एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला भारत बनाम हांगकांग के बीच 31 अगस्त 2022 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। India vs Hong Kong मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी चैनल (india vs hong kong ka match kis channel par aayega) पर होगा।

क्रिकेट सीरीज | एशिया कप 2022 |
मैच | इंडिया vs हांगकांग |
मैच की तारीख | 31 अगस्त, 2022, बुधवार |
मैच स्टेडियम | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई |
मैच समय | शाम 7 बजकर 30 मिनट पर |
कप्तान | रोहित शर्मा (इंडिया) और निजाकत खान (हांगकांग) |
मैच लाइव टेलीकास्ट | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार |
फ्री मैच लाइव टेलीकास्ट | फ्री डिश टीवी के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर |
इंडिया vs हांगकांग Toss |
इंडिया बनाम हांगकांग प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हांगकांग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला
FAQs
इंडिया वर्सेस हांगकांग का एशिया कप 2022 T20 मैच कब है?
भारत बनाम हांगकांग के बीच 31 अगस्त 2022 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत vs हांगकांग के बीच एशिया कप का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और हांगकांग का मुकाबला कब शुरू होगा?
India vs Hong Kong मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। भारत बनाम हांगकांग का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
IND vs HK का मैच किस चैनल पर आएगा?
एशिया कप 2022 के सभी मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप एशिया कप में भारत बनाम हांगकांग का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर देख सकते हैं।
एशिया कप 2022 में IND vs HK का मैच फ्री में कैसे देखें?
आप एशिया कप 2022 में IND vs HK का मैच का फ्री में लाइव टेलीकास्ट डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं।