India tour of West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के आगामी वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) के लिए शुक्रवार को चयन कर लिया गया है। 12 जुलाई से हो रहे विंडीज दौरे के आगाज से पहले टीम इंडिया (Team India) के सेलेक्टर्स ने टेस्ट और वनडे सीरीज की टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कईं चौंकानें वाले फैंसले रहे, जहां दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पिछले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नाकामी पुजारा पर भारी पड़ गई और अब उनके बाहर होने के साथ ही करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है।
चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करने पर सुनील गावस्कर बिफरे
भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले करीब 13 साल से मध्यक्रम की जान बन चुके सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को बाहर करने पर कड़ी आपत्ति जतायी है। गावस्कर का कहना है कि WTC फाइनल में पूरी बैटिंग यूनिट ही फ्लॉप रही थी, तो फिर अकेले पुजारा को क्यों बलि का बकरा बनाया गया। इतना ही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों का भी नाम लेकर कहा कि उन्होंने भी इस बड़े मैच में कहां अच्छा प्रदर्शन किया।

पुजारा के पास है वापसी करने की काबिलियत
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “हाँ, वह काउंटी क्रिकेट खेल रहा है। उन्होंने काफी रेड-बॉल क्रिकेट खेला है, इसलिए वह जानते हैं कि कैसे कमबैक करना है। लोग 40 या 39 साल की उम्र तक खेल सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वे सभी बहुत फिट हैं। जब तक आप रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई बड़ा मुद्दा होना चाहिए।”
इसके बाद उन्होंने केवल पुजारा को बाहर करने को लेकर सेलेक्टर्स को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि “स्पष्ट रूप से, केवल एक व्यक्ति को बाहर किया गया है जबकि अन्य भी असफल रहे। मेरे लिए तो पूरी बल्लेबाजी विफल रही। बेशक, अजिंक्य रहाणे के अलावा, जिन्होंने दोनों पारियों में उन्होंने 89 और 46 रन बनाए, किसी और ने वास्तव में रन नहीं बनाए।”
पुजारा अकेले को क्यों बनाया गया बलि का बकरा
इसके बाद वो सेलेक्टर्स पर निशाना साधने से यहीं नहीं रूके और आगे दो-टूक अंदाज में कहा कि “पुजारा सिर्फ इसलिए कि उनके अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम फॉलोअर्स हैं और चयन समिति को उन्हें बाहर करने के बाद सोशल मीडिया पर उसी तरह की प्रतिक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा।“
ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/06/24/mukesh-kumar-you-will-also-become-emotional-after-listening-to-the-story-of-struggle/Mukesh Kumar: बिहार के छोटे से गांव से रखते हैं नाता, पिता ने ऑटो चलाकर भरा परिवार का पेट, अब टीम इंडिया में दिखाएंगे स्विंग और रफ्तार का जादू, संघर्ष की कहानी देख आप भी हो जाएंगे भावुक
“पुजारा को क्यों बाहर किया गया? हमारी बल्लेबाजी फेल होने के लिए उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? वह भारतीय क्रिकेट का वफादार रहा है। क्योंकि किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं, जो उनको बाहर किए जाने पर शोर नहीं मचाएंगे?”