India tour of West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम अब से कुछ ही दिनों के बाद सात समंदर पार कैरेबियाई दौरे की शुरुआत करने जा रही है। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारतीय टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके लिए कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे टीम घोषित कर दी थी और अब इसी बीच बुधवार रात को टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है।
इन 6 खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में होने वाली 5 मैचों की टी20आई सीरीज में हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई है, तो कई सीनियर खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं है, वहीं स्क्वॉड में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन इस चयन में भी कुछ खामिया दिख रही हैं, क्योंकि इसी साल खेले गए मेगा टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन में धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर लिया गया। तो चलिए आपको बताते हैं वो 6 आईपीएल स्टार जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद किया गया नजरअंदाज

ऋतुराज गायकवड़
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ आईपीएल के मंच पर पिछले 3 सीजन से छाए हुए हैं। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज के लिए लीग का 16वां सीजन भी कमाल का रहा, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में खास भूमिका अदा की। ऋतुराज ने इस बार के सत्र में खेले 16 मैचों में 42 से भी ज्यादा की औसत से 590 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन पर भी सेलेक्टर्स ने अपनी आंखें मूंद ली और उन्हें विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया।
साई सुदर्शन
तमिलनाडू के युवा स्टाइलिश बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी एक खास बनायी। गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेले इस बल्लेबाज ने फाइनल मैच में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, तो साथ ही पूरी टूर्नामेंट में उन्हें जितने भी मौके मिले, अपनी प्रतिभा को सामने रखा। साई सुदर्शन ने आईपीएल के खत्म होने के बाद तमिननाडू प्रीमियर लीग में भी कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं चुना गया। उन्होंने आईपीएल-16 में 8 मैचों में 140 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 362 रन बनाए थे।
शिवम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें एडिशन में खिताबी पंच पूरा किया। धोनी के धुरंधरों ने 5वीं बार सफलता हासिल की, जिसमें युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने धोनी से मिले विश्वास के बाद इस पर पूरी तरह से खरे उतरे और लगातार पूरे सीजन में उन्होंने ना केवल रन बनाए बल्कि तेजी के साथ रन बटोरे। 14 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाने के बाद भी उन्हें विंडीज का टिकट नहीं मिल सका, जो काफी चौंकानें वाला फैसला रहा।
रिंकू सिंह
आईपीएल का 16वां सीजन अगर किसी चुवा खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा यादगार रहा तो वो रिंकू सिंह रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा, लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी। एक ओवर में 30 रन बटोरने से लेकर उन्होंने इस सीजन में एक के बाद एक कईं धमाके किए। रिंकू के बल्ले से 14 मैचों में 474 रन बनाकर एक परिपक्व फिनिशर का रोल निभाया। जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में चुन लिया जाएगा। लेकिन उन्हें नजरअंदाज करना हैरानी भरा फैसला रहा।
जितेश शर्मा
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपनी शुरुआत से ही छिपी प्रतिभा को सामने लाने का काम किया है, इसमें एक नाम महाराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का रहा। 2018 से ही मुंबई इंडियंस की टीम में रहने के बाद भी इन्हें कोई मौका नहीं मिल सका था, लेकिन 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें मौका क्या दिया, चौके पे चौका लगा रहे हैं। 2022 के बाद 2023 के सत्र में भी जितेश शर्मा छाए रहे। जिसके बाद उनके टी20 टीम में चुने जाने की उम्मीद थी। उन्होंने 2023 के सीजन में 14 मैचों में 156 के स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाए। लेकिन उन्हें नहीं चुना गया।
नीतिश राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस साल अंतिम पलों में रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद टीम के युवा बल्लेबाज नीतिश राणा को कप्तान बनाया गया। नीतिश राणा के सामने कप्तानी के साथ ही बल्लेबाज के तौर पर अपने आपको साबित करने की चुनौती थी। केकेआर की टीम यहां पर नीतिश राणा ने कप्तानी का दबाव अपने पर हावी नहीं होने दिया और कमाल की प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 31.77 की औसत से 413 रन बनाए। जिससे उन्हें भी टीम में मौका दिया जा सकता था, लेकिन नजरअंदाज कर लिया गया।