India tour of South Africa 2023 Schedule, Venue, Live Streaming Details

India tour of South Africa 2023: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल बड़ा ही व्यस्त रहने वाला है।

जहाँ 19 नवंबर को वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के तुरंत बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के एक बड़े दौरे के लिए उड़ान भर लेगी।

भारत अगले महीनें करने जा रही है दक्षिण अफ्रीका दौरा

जी हां… मैन इन ब्ल्यू अगले महीनें की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का चुनौतीपूर्ण दौरा करने जा रही है। जहां भारतीय टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज से शुरुआत होने के बाद वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारत के प्रोटियाज दौरे का शेड्यूल आ गया है। जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगी। इस दौरे का समापन 7 जनवरी को आखिरी टेस्ट मैच के खत्म होने के साथ होगा।

India tour of South Africa
India tour of South Africa

ये भी पढ़े- IND vs AUS T20 Series Schedule: वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टी20 सीरीज, जानें कब, और कहां होंगे मैच, देखे Full Schedule

टी20 इंटरनेशनल सीरीज

दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दूसरे 12 दिसंबर को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, तो वहीं तीसरा और अंतिम मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। ये तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होंगे।

3 मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूटाइम (भारतीय समयानुसार)
पहला टी20आई10 दिसंबरडरबन9.30 रात
दूसरा टी20आई12 दिसंबरग्येकेबरा9.30 रात
तीसरा टी20आई14 दिसंबरजॉहानिसबर्ग9.30 रात

वनडे सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से जॉहानिसबर्ग से होगा। इसके बाद दूसरा मैच 19 दिसंबर और तीसरा व अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा।

3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूटाइम
पहला वनडे17 दिसंबरजॉहानिसबर्ग1.30 दोपहर
दूसरा वनडे19 दिसंबरग्येकेबरा4.30 शाम
तीसरा वनडे21 दिसंबरपार्ल4.30 शाम

टेस्ट सीरीज

वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच सबसे चुनौतीपूर्ण सीरीज के रूप में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से यानी बॉक्सिंग डे के दिन होगा। 26 से 30 दिसंबर तक पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। तो इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी तक होगा। इसके साथ ही करीब 1 महीनें के दौरे का समापन होगा।

2 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूटाइम
पहला टेस्ट26-30 दिसंबरसेंचुरियन1.30 दोपहर
दूसरा टेस्ट3-7 जनवरीकेपटाउन2.00 दोपहर

IND vs SA 2023 Match Live Streaming in India

भारत में आप इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है। वही मोबाइल पर आप इन मैचों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प पर देख सकते है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News)FacebookTwitter or Instagram पर फॉलो करें