India tour of Ireland: भारतीय क्रिकेट टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की करीब सालभर बाद टीम में वापसी हो गई है। पिछले एक साल से चोट का सामना कर रहे जसप्रीत बुमराह को कईं बड़े इवेंट्स मिस करने पड़े थे, आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में उनका जलवा देखने को मिलेगा। अगले महीनें टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा है, जहां भारत का ये दिग्गज तेज गेंदबाज ना केवल वापसी करने जा रहा है, बल्कि टीम की कमान भी सौंपी गई है।
आयरलैंड दौरे पर यॉर्कर किंग बुमराह की वापसी, मिली टीम की कमान
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जिसके बाद अगले महीनें एशिया कप से ठीक पहले मैन इन ब्ल्यू आयरलैंड के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए वैसे पहले तो हार्दिक पंड्या के कप्तानी करने की अटकले लगायी जा रही थी, लेकिन बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने इस दौरे पर हार्दिक का चयन नहीं किया है, ऐसे में उन्होंने 11 महीनें बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया है।

ऋतुराज गायकवड़ को मिली उपकप्तानी, प्रसिद्ध कृष्णा की भी हुई वापसी
इस सीरीज में कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों के अलावा, हार्दिक, जडेजा, सूर्यकुमार यादव को भी रेस्ट दिया गया है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में आईपीएल में जलवा दिखाने वाले कईं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बुमराह के नेतृत्व में टीम की उपकप्तानी ऋतुराज गायकवड़ को सौंपी गई है, तो वहीं युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे की 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।
आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को खास ध्यान रखा गया है, जिसमें संजू सैमसन के साथ ही जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है, तो साथ ही टीम में इस साल के आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को भी मौका मिला है। सबसे अच्छी खबर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मिली है, जिन्हें करीब एक साल बाद फिर से टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है। कृष्णा भारत के लिए डेब्यू करने के बाद कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पिछले साल उन्हें एशिया कप से पहले चोट लग गई थी और वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे।
गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो बुमराह, कृष्णा के अलावा टीम में आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को चुना गया है, तो वहीं स्पिन बॉलिंग का जिम्मा रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद के कंधों पर रहने वाला है। आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी, जिसका दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा।
इस तरह से है आयरलैंड दौरे की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान