IND vs IRE T20 2023 Schedule: इंडिया बनाम आयरलैंड T20 सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच

India tour of Ireland 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद इन दिनों टीम इंडिया आराम फरमा रही है। अब भारतीय क्रिकेट टीम को अपने अगला पड़ाव वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला है, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी 12 जुलाई से मिशन कैरेबियन की शुरुआत करेगी। अभी तो फैंस वेस्टइंडीज दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच टीम इंडिया का आयरलैंड दौरे का शेड्यूल भी जारी हो गया।

भारत के आयरलैंड दौरे का कार्यक्रम जारी, 18 अगस्त से शुरू

भारतीय क्रिकेट टीम विंडीज दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज को खत्म करने के बाद आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। वहां पर मैन इन ब्ल्यू को आयरिश टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। इस छोटी सी सीरीज का कार्यक्रम बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। टीम इंडिया यहां पर 18 अगस्त से इस दौरे की शुरुआत करेगी।

ये भी पढ़े- SMP vs BT Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Tamil Nadu Premier League 2023

टीम इंडिया खेलेगी 3 मैचों की टी20 सीरीज

आयरलैंड की मेजबानी में होने वाली इस सीरीज का पहला मैच जहां 18 अगस्त को खेला जाएगा। तो दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा और अंतिम मैच 23 अगस्त को होगा। इस सीरीज के सभी मैच आयरलैंड के शहर डबलिन के बाहरी इलाके में स्थित मल्हाइड में खेले जाएंगे। तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। इस कार्यक्रम को घोषित किया जा चुका है।

भारत के आयरलैंड दौरे 2023 का शेड्यूल

  • 18 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत – पहला टी20 मैच (मलाहाइड; दोपहर 3 बजे)
  • 20 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत – दूसरा टी20 मैच ((मलाहाइड; दोपहर 3 बजे)
  • 23 अगस्त: आयरलैंड बनाम भारत – तीसरा टी20 मैच (मलाहाइड; दोपहर 3 बजे)

क्रिकेट आयरलैंड ने बीसीसीआई का जताया आभार

भारत के आयरलैंड दौरे को लेकर आयरिश क्रिकेट टीम के अधिकारी काफी खुश हैं। इस सीरीज को लेकर क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा कि, हम 12 महीनों में दूसरी बार भारतीय टीम का आयरलैंड में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। 2022 में हुए 2 मैचों की सभी टिकट बिकी थी, ऐसे में अब इस 3 मैचों की सीरीज होने से और भी ज्यादा फैंस को उस अवसर का आनंन लेने का मौका मिलना चाहिए जो हमेशा यादगार पल होता है।

इसके साथ ही वॉरेन ने आगे कहा कि, सबसे पहले बीसीसीआई को हमारा हार्दिक धन्यवाद, भारतीय टीम के व्यस्त शेड्यूल में आयरलैंड को लगातार शामिल करने के लिए और फैंस को एक अनुकूल कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए, हमारे साथ काम करने के लिए, शुक्रवार और रविवार को मैच होने से फैंस के ज्यादा से ज्यादा आने की उम्मीद है।

हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है इस दौरे पर कप्तानी

माना जा रहा है कि भारतीय टीम के आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में कईं प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा के अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम तय है। ऐसे में इस दौरे पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी और चोट से उबर रहे केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया वहां खेल सकती है।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज