India Tour of Bangladesh: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) इन दिनों एक बार फिर से पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी वेस्टइंडीज के दौरे का आगाज करने जा रही है। तो इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) भी अपने अगले दौरे के लिए तैयार है, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है। वूमेंस क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए रविवार का टीम का ऐलान हो गया है।
महिला टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) इसी महीनें बांग्लादेश का दौरा करने वाली है। जहां बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रविवार को टीम की घोषणा हो चुकी है। यहां पर टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथ ही में रहेगी। तो वहीं दोनों ही सीरीज में उनकी डिप्टी के रूप में स्मृति मंधाना काम करेगी।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सभी स्टार्स खिलाड़ी हैं शामिल
हरमनप्रीत कौर की टीम 9 जुलाई से बांग्लादेश दौरे की शुरुआत करेगी। जहां मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की ही टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने रविवार को 18-18 सदस्यीय टीम घोषित की है। जिसमें स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा जैसी सभी स्टार्स खिलाड़ी शामिल हैं, तो वहीं प्रिया पूनिया को एक बार फिर से वापसी का मौका दिया गया है। वहीं सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि महिला प्रीमियर लीग में धमाका करने वाली युवा खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को नजरअंदाज कर दिया गया है, तो वहीं रेणुका सिंह और ऋचा घोष को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
9 जुलाई को शुरू होने जा रहा है बांग्लादेश दौरा
बांग्लादेश के दौरे की शुरुआत भारतीय महिला क्रिकेट टीम 9 जुलाई से वनडे सीरीज के साथ करेगी, जहां टीम को 9, 11 और 13 जुलाई को वनडे सीरीज खेलनी है, तो इसके बाद 16 जुलाई को टी20 सीरीज की शुरुआत करनी है, जिसका दूसरा मैच 19 जुलाई और तीसरा और अंतिम मैच 22 जुलाई को होगा। सभी मैच मीरपुर में खेले जाएंगे।
Indian Women Cricket Team Squad For Bangladesh Tour 2023
भारतीय महिला वनडे स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल , देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा
भारतीय महिला टी20 स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, मिन्नू मणि
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें