India Ka Match Kab Hai: जानिए टीम इंडिया का पूरा क्रिकेट शेड्यूल

India Ka Match Kab Hai: अगर आप टीम इंडिया के आने वाले क्रिकेट मुकाबलों के बारे में सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए है। आज हम आपको भारतीय टीम के पूरे क्रिकेट शेड्यूल की जानकारी देने वाले है। तो बने रहिए क्रिकइंनिंग्स के साथ।

India Ka Next Match: आपको बता दे की इस साल वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम (India Ka Match) को 12 वनडे मुकाबले खेलने है। जिसमे से 3 वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ और 3 वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इसके बाद अगर टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुँचती है तो उसे मिलाकर 6 मैच एशिया कप में खेलना है।

India Ka Agla Match Kab Hai

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (अवे) – 7 जून से 11 जून (WTC का फाइनल)
  • वेस्ट इंडीज बनाम भारत (अवे) – जुलाई – अगस्त 2023 (दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय)
  • एशिया कप 2023 (अवे) – सितंबर 2023
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घर) – सितंबर 2023 (3 वनडे)
  • आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (घर) – अक्टूबर – नवंबर 2023
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घर) – नवंबर – दिसंबर 2023 (5 टी20 इंटरनेशनल)
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (अवे) – दिसंबर 2023 – जनवरी 2024 (दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय)

इंडिया का मैच कब है 2023 (India Ka Match Kab Hai)

India Ka Agla Match Kab Hai: भारतीय टीम (Bharat Ka Match Kab Hai) का अगला क्रिकेट दौरा वेस्टइंडीज का है। जहाँ पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका शेड्यूल निचे दिया गया है।

Match Kab Hai: विंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को 31 अगस्त से लेकर 17 सितम्बर तक एशिया कप खेलना है। इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होगा। जहाँ भारतीय टीम को पाकिस्तान और नेपाल से भिड़ना है और अगर टीम इंडिया सुपर 4 के लिए क्वॉलिफिए करती है तो उसे श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश में से किसी भी टीम के साथ दो दो हाथ करने पड़ेगे।

Bharat Match: एशिया कप के बाद भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया (India Ki Series Kab Hai) के खिलाफ फिर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह सीरीज वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उसी की तैयारियों को लेकर खेली जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बेहद कम मौके बचे हैं।

India Ka T20 Match Kab Hai

India Next T20 Match: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज कोई दौरे पर 5 टी20 मुकाबले खेलने है। जिसकी शुरआत 4 अगस्त 2023 से होगी। आइए जानते है भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर कब कब टी20 (India Ka T20 Match Kab Kab Hai) के मैच खेलने है।

दिनांकदिनइंडिया के टी20 मैच 2023स्थानसमय 
04 अगस्त 2023शुक्रवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, पहला टी20 मैचक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद7 बजकर 30 मिनट 
06 अगस्त 2023रविवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, दूसरा टी20 मैचप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना7 बजकर 30 मिनट 
08 अगस्त 2023मंगलवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, तीसरा टी20 मैचप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना7 बजकर 30 मिनट 
12 अगस्त 2023शनिवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, चौथा टी20 मैचसेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा7 बजकर 30 मिनट 
13 अगस्त 2023रविवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, पाँचवा टी20 मैचसेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा7 बजकर 30 मिनट 

यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi

इंडिया का अगला मैच कब है – Bharat Ka Match Kab Hai 2023

India Ke Match Kab Kab Hai: भारत का अगला वनडे मुकाबला जुलाई में वेस्टइंडीज (West Indies Tour India) के साथ है। इसके बाद इंडिया टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI मुकाबला खेलना है और फिर एशिया कप में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के साथ दो दो हाथ करना है।

दिनांकदिनइंडिया नेक्स्ट मैच 2023स्थानसमय 
12 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023बुधवार से रविवार वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, पहला टेस्ट मैचविंडसर पार्क, रोसो, डोमिनिका7 बजकर 30 मिनट 
20 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023गुरुवार से सोमवार वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, दूसरा टेस्ट मैचक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद7 बजकर 30 मिनट 
27 जुलाई 2023गुरुवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, पहला वनडे मैचकेंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस7 बजकर 30 मिनट 
29 जुलाई 2023शनिवार वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, दूसरा वनडे मैचकेंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस7 बजकर 30 मिनट 
01 अगस्त 2023मंगलवार वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, तीसरा वनडे मैचक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद7 बजकर 30 मिनट 
04 अगस्त 2023शुक्रवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, पहला टी20 मैचक्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद7 बजकर 30 मिनट 
06 अगस्त 2023रविवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, दूसरा टी20 मैचप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना7 बजकर 30 मिनट 
08 अगस्त 2023मंगलवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, तीसरा टी20 मैचप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना7 बजकर 30 मिनट 
12 अगस्त 2023शनिवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, चौथा टी20 मैचसेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा7 बजकर 30 मिनट 
13 अगस्त 2023रविवारवेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया, पाँचवा टी20 मैचसेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा7 बजकर 30 मिनट 

टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का शेड्यूल

India Ka Match Kab Hai 2023: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को बहुत से दौरे करने है। जिसमे भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के मुकाबले भी खेलने है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में टीम इंडिया को 6 टीमों से टक्कर लेनी है जहाँ उसे कुल 19 टेस्ट मैच खेलने है जिसकी शुरआत जुलाई महीने में वेस्टइंडीज़ दौरे से होगी। आइए जानते है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए क्या है भारतीय टीम का शेड्यूल

Team India Fixtures For WTC 2023-25
  • वेस्टइंडीज बनाम भारत – 2 टेस्ट – जुलाई/अगस्त 2023
  • 12-16 जुलाई: पहला टेस्ट – विंडसर पार्क, रोसो, डोमिनिका
  • 20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट: क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
  • दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 2023-24
  • दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2 टेस्ट- दिसंबर 2023 से जनवरी 2024
  • इंग्लैंड का भारत दौरा 2024
  • भारत vs इंग्लैंड: 5 टेस्ट – जनवरी/फरवरी 2024
  • भारत का बांग्लादेश दौरा 2024
  • भारत vs बांग्लादेश: 2 टेस्ट- सितंबर/अक्टूबर 2024
  • न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2024
  • भारत vs न्यूजीलैंड: 3 टेस्ट- अक्टूबर/नवंबर 2024
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024-25 (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी)
  • ऑस्ट्रेलिया vs भारत: 5 टेस्ट- नवंबर 2024 से जनवरी 2025
For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

FAQs

वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास कितने मैच बचे है?

वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास लगभग 12 वनडे मुकाबले बचे है।

इंडिया का अगला टेस्ट मैच कब है?

इंडिया टीम का अगला टेस्ट मैच जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज में है। जहाँ भारत को 2 टेस्ट मैच खेलने है।

भारत का अगला मैच किसके साथ और कब है?

भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज के साथ है। टीम इंडिया को 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज़ में मुकाबला खेलना है इसके बाद 16 अगस्त से 17 सितम्बर तक टीम इंडिया एशिया कप के लिए मैदान में उतरेगी।

IND की 2023 की अगली सीरीज कौन सी है?

IND की 2023 की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ है। यह सीरीज जुलाई महीने में शुरू होगी। इस सीरीज में भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी 20 मुकाबले खेलने है।

इंडिया का अगला टी20 मैच कब है?

इंडिया का अगला टी20 मैच जुलाई महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ है। अभी इसकी डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज