India Domestic Cricket Schedule 2023/24: बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के कार्यक्रम का किया ऐलान

India Domestic Cricket Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के अंत के बाद आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारतीय डोमेस्टिक सीजन की शुरआत जून के अंत में दलीप ट्रॉफी के साथ होगा और रणजी ट्रॉफी के साथ समाप्त होगा, जो अगले साल मार्च में समाप्त होगा। ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अक्टूबर और नवंबर में खेली जाएगी, इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी होगी।

भारतीय क्रिकेट का 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा जबकि रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पांच जनवरी से होगा। इस दौरान दलीप ट्रॉफी छह क्षेत्रीय टीमों के बीच खेली जाएगी। इसके बाद देवधर ट्रॉफी लिस्ट ए टूर्नामेंट (24 जुलाई से तीन अगस्त), ईरानी कप (एक से पांच अक्टूबर), सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पुरुषों की टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप (16 अक्टूबर से छह नवंबर) और विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी (23 नवंबर-दिसंबर 15) का आयोजन होगा। बता दें कि देवधर ट्रॉफी लगभग 3 साल के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौट रही है।

पुरुषों के सीनियर वर्ग में रणजी ट्रॉफी सत्र का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके एलीट ग्रुप के लीग चरण के मैच पांच जनवरी से 19 फरवरी के बीच खेले जायेंगे जबकि नॉकआउट चरण का आयोजन 23 फरवरी से 14 मार्च तक होगा। यह टूर्नामेंट 70 दिन तक चलेगा। प्लेट ग्रुप के लीग मैच पांच जनवरी से पांच फरवरी के बीच जबकि नॉकआउट चरण नौ से 22 फरवरी तक खेला जाएगा।

पुरुषों के सीनियर वर्ग में रणजी ट्रॉफी सत्र का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके एलीट ग्रुप के लीग चरण के मैच पांच जनवरी से 19 फरवरी के बीच खेले जायेंगे जबकि नॉकआउट चरण का आयोजन 23 फरवरी से 14 मार्च तक होगा। यह टूर्नामेंट 70 दिन तक चलेगा। प्लेट ग्रुप के लीग मैच पांच जनवरी से पांच फरवरी के बीच जबकि नॉकआउट चरण नौ से 22 फरवरी तक खेला जाएगा।

सीनियर महिला सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के साथ होगी जो 19 अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच खेली जाएगी, इसके बाद अंतर क्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी 24 नवंबर से चार दिसंबर तक खेली जाएगी। सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी का आयोजन चार से 26 जनवरी के बीच होगा।

सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी और वनडे ट्रॉफी में पांच ग्रुप होंगे। इसमें दो ग्रुप में आठ-आठ टीमें जबकि बाकी के तीन ग्रुप में सात-सात टीमें होगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ग्रुप मैचों के बाद इन 10 टीमों में से शीर्ष छह टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि आखिरी की चार टीमों को अंतिम आठ में जगह के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना होगा।

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट शेड्यूल (Indian Domestic Cricket Schedule 2023/24)

दलीप ट्रॉफी28 जुलाई से 16 जुलाई
देवधर ट्रॉफी24 जुलाई से 3 अगस्त
ईरानी कप1 से 5 अक्टूबर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी16 अक्टूबर से 6 नवंबर
विजय हजारे ट्रॉफी23 नवंबर से 15 दिसंबर
रणजी ट्रॉफी5 जनवरी से 14 मार्च

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें