IND-W vs ENG-W 2023: Schedule, Squad, Playing 11, Venue, Live Streaming और वो सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

IND-W vs ENG-W 2023: क्रिकेट गलियारों में इन दिनों भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की धूम मची हुई है। यहां वर्ल्ड कप के रोमांच में पूरा क्रिकेट जगत डूबा हुआ है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट सर्टिक में एक और क्रिकेट सीरीज तैयार खड़ी हैं। जहां भारतीय क्रिकेट महिला टीम अपने यहां पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच अगले महीनें से भारत में टी20 सीरीज के साथ ही इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा।

अगले महीनें इंग्लैंड महिला टीम करेगी भारत दौरा

अगले साल आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप होने जा रहा है। उसे देखते हुए महिला क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच होने वाले इन मुकाबले के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है। इसमें इंग्लिश टीम भारत का दौरा करेगी। जो 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। तो इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चार दिवसीय इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज का शेड्यूल हाल ही में सामने आ चुका है।

IND-W vs ENG-W 2023
IND-W vs ENG-W 2023

भारत वूमेंस बनाम इंग्लैंड वूमेंस सीरीज

तो चलिए हम इस आर्टकल में भारत की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच होने वाली इन सीरीज के शेडयूल से लेकर प्रेडिक्टेड स्क्वॉड, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और लाइव स्ट्रीमिंग पर डालते हैं एक खास नजर…

IND-W vs ENG-W 2023: टी20 सीरीज शेड्यूल

तारीखमैचवेन्यू
6 दिसंबरपहला टी20 मैचवानखेड़े स्टेडियम,  मुंबई
9 दिसंबरदूसरा टी20 मैचवानखेड़े स्टेडियम,  मुंबई
10 दिसंबरतीसरा टी20 मैचवानखेड़े स्टेडियम,  मुंबई

IND-W vs ENG-W 2023: इकलौता टेस्ट मैच शेड्यूल

तारीखमैचवेन्यू
14-17 दिसंबरइकलौता टेस्ट मैचडीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

IND-W vs ENG-W 2023: संभावित लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही इस 3 मैचों की टी20 सीरीज औरर इकलौते टेस्ट मैच के प्रसारण की बात करें तो इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा तो नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज की ब्रॉडकास्टिंग Sports 18 और लाइव स्ट्रीमिंग जीओ सीनेमा पर की जा सकती है।

IND-W vs ENG-W 2023: संभावित स्क्वॉड

भारतीय महिला स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, मिन्नू मणि,राशि कनौजिया, मोनिका पटेल अनुषा रेड्डी

इंग्लिश महिला स्क्वॉड: हैथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स(विकेटकीपर), बेस हीथ, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, माइया बाउचियर, लॉरेन बेल, इस्सी वोंग, डेनिएल गिब्सन, डैनी व्याट, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, फ्रेया केम्प, माहिका गौर, लॉरेन फ्लियर,

IND-W vs ENG-W 2023: टी20 सीरीज में संभावित प्लेइंग11

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राशि कनौजिया, मिन्नू मणि, मोनिका पटेल,

इंग्लिश महिला टीम: हैथर नाइट, एमी जोन्स, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, इस्सी वोंग, डेनिएल गिब्सन, डैनी व्याट, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, फ्रेया केम्प

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News)FacebookTwitter or Instagram पर फॉलो करें