IND vs WI Test Series: वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसका पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
इस पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं, और इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने को बेताब हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस सीरीज में जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन विंडीज की टीम भी पटलवार करने का माद्दा रखती है। ऐसे में एक रोचक मैच खेला जा सकता है।
IND vs WI Head to Head Record in Test Match
इन दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में काफी पुरानी जंग रही है, जिसमें अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 98 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज ने 30 जीत हासिल की है तो भारत ने 22 मैच जीते हैं, वहीं 46 मैच ड्रॉ रहे हैं।
ये भी पढ़े-इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज मैच किस चैनल पर आएगा 2023, जानें कितने बजे से होगा भारत में प्रसारण?
त्रिनिदाद टेस्ट मैच में दोनों टीमों की टॉप-5 प्लेयर बैटल
IND vs WI Test Series Players To Watch Out: इन दोनों टीमों के हेड टू हेड में विंडीज भारी रहा है, लेकिन पिछले 2 दशकों में टीम इंडिया पूरी तरह से भारी रही है। अब बात करते हैं इस पहले टेस्ट मैच की जहां दोनों ही टीमों के कईं ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बीच अच्छी फाइट देखने को मिल सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं पहले टेस्ट मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल
रोहित शर्मा वर्सेस केमार रोच
Rohit Sharma vs Kemar Roach: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी अहम होने जा रहा है। हिटमैन के बल्ले से पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में इतना खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। ऐसे में वो यहां पहले टेस्ट मैच में अपना खोया आत्मविश्वास पाना चाहेंगे।

प्रैक्टिस में भी वो रंग में लौटते दिख रहे हैं, लेकिन उनके लिए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच चुनौती देने को तैयार हैं। केमार रोच विंडीज टीम में फिर से लौटने के बाद कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है।
क्रेग ब्रैथवेट वर्सेस मोहम्मद सिराज
Kraigg Brathwaite vs Mohammad Siraj: वेस्टइंडीज को हाल ही में वर्ल्डकप 2023 से बाहर होने का करारा झटका लगा है, इसके बाद अब विंडीज की टीम काफी निराश है, इसी बीच उनके टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेड इस निराशा को कम करने के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं।

ब्रैथवेट इस टीम में मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जिससे उनसे काफी उम्मीदें हैं। ब्रैथवेट के लिए यहां मोहम्मद सिराज के सामने राह आसान नहीं होने वाली है। टीम इंडिया का ये युवा गेंदबाज शानदार लय में है, जो विंडीज कप्तान को झटका देने का पूरा माद्दा रखता है। ये लड़ाई काफी मजेदार हो सकती है।
विराट कोहली वर्सेस शेनन गेब्रियाल
Virat Kohli vs Shannon Gabriel: भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली भले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फॉर्म में ना दिखे हो, लेकिन उनका नाम किसी भी सीरीज में दूर नहीं रखा जा सकता है। विराट कोहली अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाते दिख सकते हैं।

कोहली के लिए इस मैच में विंडीज के गेंदबाज शेनन गेब्रियाल चुनौती देने का दमखम रखते हैं। कोहली को इस कैरेबियाई गेंदबाज से बचना होगा। क्योंकि ये शुरुआत में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं।
तेगनरेन चन्द्रपॉल वर्सेस आर अश्विन
Tagenarine Chanderpaul vs R Ashwin: वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनरेन चन्द्रपॉल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके संन्यास के सालों पर उनके ही नेक्शकदम पर उनके बेटे तेगनरेन चन्द्रपॉल चलना चाहते हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर की काफी शानदार शुरुआत की है। जूनियर च्नद्रपॉल से उनकी टीम को भी काफी उम्मीदें टिकी हैं।

लेकिन वो जब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे तो उन्हें स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की फिरकी का सामना करना होगा। वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज अश्विन यहां उन्हें गच्चा दे सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे वर्सेस अल्जारी जोसेफ
Ajinkya Rahane vs Alzarri Joseph: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम में फिर से वापसी कर ली है, तो साथ ही उन्होंने डिप्टी की भूमिका को भी हासिल कर लिया है। अजिंक्य रहाणे अब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए तैयार हैं, जो टेस्ट चैंपियनशिप की शानदार फॉर्म के साथ उतरेंगे।

ऐसे में वो यहां उसी लय को बरकरार रख सकते हैं। रहाणे के लिए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को खेलना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि वो भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी न्यूज़, समाचार ,ड्रीम11 टीम, और सभी मैचों की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। जहाँ आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिल जाएगी।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें