IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार की प्रमुख वजह, पूरी तरह से जिम्मेदार रहा ये खिलाड़ी

IND vs WI T20 Series: कैरेबियाई दौरे पर मौजूद टीम इंडिया ने पिछले करीब एक महीनें में पहले टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया, तो इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर टी20 सीरीज में उत्साह से लबरेज उतरी। इस टी20 सीरीज में भारत को पूरी तरह से फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन यहां भारत को फ्लोरिडा में खेले गए अंतिम और 5वें टी20 मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही सीरीज को भी 2-3 से गंवा दिया।

विंडीज से टी20 सीरीज में हार की प्रमुख वजह

इस मैच में दोनों ही टीमें सीरीज में जीत के लिए मैदान में उतरी थी। भारत ने जिस तरह से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की, उससे माना जा रहा था कि अंतिम मैच को जीत के साथ ही सीरीज को बराबर करने में कामयाब रहेगी। लेकिन वेस्टइंडीज ने यहां टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया और 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं टीम इंडिया की सीरीज हार की प्रमुख वजह

IND vs WI T20 Series
IND vs WI T20 Series

ये भी पढ़े- Asia Cup Winner List: 39 साल पहले शुरू हुआ था एशिया कप, जानें भारत ने कितनी बार किया है खिताब पर कब्जा, देखें हर बार के विजेता की लिस्ट

#शुभमन गिल का निराशाजनक प्रदर्शन

टीम इंडिया इस सीरीज में अपने सबसे स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर काफी निर्भर थी। भारत के लिए पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल का फॉर्म ही सबसे बड़ा टॉनिक था, लेकिन इस सीरीज में शुभमन गिल ने बहुत ही निराश किया। उन्होंने चौथे टी20 मैच में एक 77 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन इसके अलावा वो सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल यहां इस सीरीज में 5 मैच की 5 पारी में केवल 102 रन बना सके। 77 रन की पारी निकाल ले तो उन्होंने 4 पारी में केवल 25 रन बनाए, जो टीम की हार में बड़ा कारण रहा।

#हार्दिक पंड्या के फैसलें रहे समझ से परे

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान खेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में इस सीरीज से पहले काफी अच्छी सफलता मिली, लेकिन यहां इस सीरीज में कप्तान के तौर पर बहुत ही साधारण रहे। इस सीरीज में उनके द्वारा मैदान में गेंदबाजों का इस्तेमाल हैरान करने वाला रहा, जहां वो अपने प्रमुख गेंदबाजों का सही से यूज नहीं कर सके। किसी मैच में उन्होंने अक्षर पटेल से गेंदबाजी ही नहीं करवायी, तो किसी मैच में अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों के ओवर रहने दिए। इस तरह से बॉलिंग यूनिट का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाने से भी टीम को हार मिली।

#मौकों का फायदा नहीं उठा सके संजू सैमसन

भारतीय टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ईशान किशन को बारी-बारी से मौका मिल रहा है, लेकिन यहां इस सीरीज में संजू पूरी तरह से नाकाम रहे। संजू के लिए ये सीरीज उनके करियर को एक दिशा देने का काम कर सकती थी, लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने कईं गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स खेले। और अपना विकेट खुद की गलती से गंवाया। संजू यहां 3 पारी में केवल 32 रन बना सके।

#हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी में भी रहे फुस्स

टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ना होने के कारण यहां टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी कप्तान हार्दिक पंड्या रहे। हार्दिक पंड्या से बल्लेबाजी में भी टीम को काफी आस थी। बैटिंग में कप्तान के तौर पर लीड फ्रॉम द फ्रंट की उम्मीद थी, लेकिन काफी खराब प्रदर्शन रहा। हार्दिक का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा और वो 5 मैच की 4 पारियों में केवल 77 रन बना सके। उनका ये प्रदर्शन टीम की नैया को पार नहीं लगा सका।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज