IND vs WI: आज BCCI ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे दोनों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टेस्ट और वनडे दोनों के लिए BCCI ने रोहित शर्मा टीम की कमान सौंपी है। इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
India vs West Indies Team Announcement: अगले महीने जुलाई में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। अभी केवल टेस्ट और वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India Player List for Test & ODI Against West Indies 2023) का ऐलान हुआ है। दोनों ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी हिट मेन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। वही टेस्ट टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मिली है और वनडे में उपकप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करते हुए नजर आएंगे। इस बार चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया है।
India’s Squads for West Indies Tour Announced: BCCI ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में शामिल किया है। टेस्ट टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएस भरत को मिली है। चयनकर्ता ने एक बार फिर से केएस भरत पर भरोसा जताया है। टीम में सबसे चौकाने वाला नाम युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है जिन्हे टेस्ट टीम में जगह मिली है। इसके साथ ही मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और ईशान किशन को भी मौका दिया है। किशन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
बता दे की ईशान को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों में चुना गया है। सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी संजू सेमसन के लिए है आखिरकार उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल ही गयी। संजू को वनडे टीम में लिया गया है। इस बेहतरीन बल्लेबाज को काफी समय से अनदेखा किया जा रहा था। लेकिन अपने बल्ले के दम पर संजू ने टीम में जगह बना ही ली।
सबसे चौकाने वाला फैसला यह है की इस दौरे पर टेस्ट टीम से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए थे। आज कल वे बैटिंग के दौरान काफी संघर्ष करते हुए दिखाई देते है। टीम में पुजारा का ना होना इस बात की ओर संकेत करता है की अब पुजारा का टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी होना तय है।
India’s Squads for West Indies Test & ODI Series
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें