IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने अंतिम मैच में हासिल की धमाकेदार जीत, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा, देखे कैसा रहा मैच का हाल

IND vs WI 3rd ODI:  वेस्टइंडीज (West Indies) की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान कैरेबियाई टीम को 200 रनों के बड़े अंतर से हराने के साथ ही सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली है।

भारत की तीसरे वनडे में 200 रन की बड़ी जीत, सीरीज को किया 2-1 से अपने नाम

पहला वनडे मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई थी, लेकिन त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कोई मौका नहीं दिया और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 351 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी पारी 151 रन पर ही निपटा कर 200 रन की बड़ी जीत हासिल की।

IND vs WI 3rd ODI
IND vs WI 3rd ODI

ये भी पढ़े- India tour of Ireland: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, आयरलैंड दौरे पर करेंगे टीम की अगुवायी

भारत ने गिल, किशन और हार्दिक के दम पर खड़ा किया 351 रन का स्कोर

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिए 20वां ओवर खत्म होने से पहले ही 143 रन जोड़ डाले। यहां पर तूफानी अंदाज में खेल रहे ईशान किशन 64 गेंद में 77 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए ऋतुराज गायकवड़ कुछ खास नहीं कर सके और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। 154 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन को मौका मिला। संजू ने आते ही विंडीज के गेंदबाजों पर अटैक करना शुरु कर दिया और गिल के साथ पारी को 200 के पार पहुंचा दिया। संजू ने तेज तर्रार 41 गेंद में 51 रन की पारी खेल डाली।

वो टीम के 223 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही शतक की तरफ बढ़ रहे शुभमन गिल भी 92 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हुए। 244 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। सूर्या ने 30 गेंद में 35 रन बनाए, वहीं हार्दिक 52 गेंद में 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम के स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन पर पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के लिए रेमारियो शेफर्ड को 2 सफलताएं मिली।

विंडीज की पारी 151 रन पर सिमटी, भारत की बड़ी जीत

वेस्टइंडीज की टीम 352 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल करने उतरी और उनकी पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। भारत के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने उन्हें एक के बाद एक शुरुआती झटके दिए और स्कोर देखते ही देखते केवल 17 रन पर 3 विकेट हो गए। इसके बाद भी ये कॉलेप्स नहीं थमा और विंडीज की आधी पारी 40 रन पर पैवेलियन जा बैठी। विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और इस मैच में वेस्टइंडीज एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी, जिन्होंने केवल 88 रन पर अपने 8 विकेट खो दिए।

इसके बाद नवें विकेट के लिए गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 55 रन की साझेदारी कर अपनी टीम के हार के अंतर को कुछ कम किया, लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम केवल 35.3 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई। गुडाकेश मोती 39 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जोसेफ ने 26 रन बनाए। भारत के लिए 37 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की, तो वहीं मुकेश कुमार ने 30 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। मैच में शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो वहीं ईशान किशन को सीरीज में लगातार 3 पचासे जड़ने के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज