Ind vs WI 2nd T20 Match Preview in Hindi: वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली कामयाबी के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गंवाना पड़ा है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले मैच में 4 रन से मिली मात के बाद अब वो दूसरे मैच के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच गयाना में शनिवार को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच
गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में मिली जीत के बाद बुलंद हौंसलों के साथ खेलने उतरेगी। लेकिन वहीं टीम इंडिया पटलवार करने के इरादें से इस मैच में खेलेगी। ऐसे में मैच में काफी रोमांच नजर आ सकता है। इस पहले मैच में भारत की यंग ब्रिगेड बैटिंग पूरी तरह से नाकाम रही, लेकिन दूसरे मैच में बल्लेबाज कोई मौका नहीं देने की फिराक में हैं। तो विंडीज की टीम भी अपने उसी खेल को जारी रखना चाहेगी।

भारतीय टीम दूसरे मैच में करना चाहेगी वापसी
भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है। जिसमें सूर्यकुमार यादव के रूप में अनुभवी बल्लेबाज जरूर हैं, लेकिन बाकी लगभग सभी खिलाड़ी युवा हैं। जहां पहले मैच में शुभमन गिल, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज नाकाम रहे थे, तो वहीं डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा था।
अब दूसरे मैच में टीम के अन्य बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। गेंदबाजी में टीम के पास युवा गेंदबाजों के साथ कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की स्पिन जोड़ी थी। जिनका खेल शानदार रहा था। पहले मैच में टी20 इंटरनेशनल का आगाज करने वाले मुकेश कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी, तो अर्शदीप सिंह ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी। अब टीम फिर से एक यूनिट के रूप में खेलना चाहेगी।
विंडीज की टीम चाहेगी पहले मैच के प्रदर्शन को बरकरार रखना
वेस्टइंडीज की टीम को इस टी20 सीरीज में भारत के मुकाबले कमजोर माना जा रहा है, लेकिन रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में इस टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। उनकी बल्लेबाजी में हालांकि सलामी जोड़ी ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, लेकिन निकोलस पूरन की फॉर्म टीम के लिए सबसे बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है। साथ ही कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी पहले मैच में बढ़िया पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में जेसन होल्डर और अकील हुसैन ने कमाल की गेंदबाजी से टीम को काफी राहत प्रदान की है। अब दूसरे मैच में भी कुछ वैसा ही प्रदर्शन की उम्मीद लगाएं बैठे हैं।
Top-5 Players to Watch
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच में भी कुछ खिलाड़ियों पर खास नजरें रहने वाली हैं। मेहमान टीम इंडिया की बात करें तो इनके लिए तिलक वर्मा के शानदार आगाज के बाद इस मैच में भी उनकी बल्लेबाजी पर नजरें होंगी। जिन्होंने पहले मैच में बढ़िया पारी खेली थी।
इसके अलावा शुभमन गिल पर ध्यान रहेगा, जो पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके। गेंदबाजी में फिरकी गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की गेंदबाजी फिर से देखने लायक होगी। वेस्टइंडीज की तरफ से फिर से निकोलस पूरन की बल्लेबाजी देखना फैंस को पसंद होगा। पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो वहीं पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर जेसन होल्डर का हरफनमौला प्रदर्शन भी देखना चाहेंगे।
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल, ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जोनाथन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल(कप्तान), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेड मेकॉय
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें