IND vs WI 1st Test Match: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 की साइकिल के तहत टीम इंडिया फिर से एक्शन में नजर आने वाली है।जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज दौरे से इस नए टेस्ट चैंपियनशिप के मिशन का आगाज करने वाली है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया जहां कैरेबियाई सरजमीं पर कुछ दिनों पहले ही पहुंच कर तैयारी में जुट गई है, तो वहीं मेजबान वेस्टइंडीज भी तैयार है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए विंडीज के स्क्वॉड का ऐलान
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस टेस्ट सीरीज के लिए रविवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विंडीज ने इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की स्क्वॉड का ऐलान किया है, जहां पर एक बार फिर से भरोसेमेंद बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट को ही कप्तानी सौंपी गई है, तो वहीं कुछ युवा स्टार खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। साथ ही सीनियर्स खिलाड़ियों को जोड़कर एक सही कॉम्बिनेशन बनाया है।

रहकीम कार्नवॉल को 2 साल के बाद मिली टेस्ट टीम में जगह
वेस्टइंडीज के लिए पिछले करीब 2 साल से बाहर एक खिलाड़ी रहकिम कार्नवॉल को मौका दिया गया है। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2021 में नवंबर में खेला था, जिसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। कार्नवॉल बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, तो साथ ही स्पिन गेंदबाजी में भी हाथ दिखा सकते हैं। उनके अलावा टीम में दो नए चेहरे किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।
युवा के साथ सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन
भारत के खिलाफ चुनौती पेश करने के लिए विंडीज की टीम में कई सीनियर्स खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसमें पूर्व कप्तान जेसन होल्डर के साथ ही तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियाल, केमार रोच और अल्जारी जोसेफ भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा युवा बल्लेबाज जर्मेन ब्लेकवुड भी शामिल हैं, जिन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन इस 13 सदस्यीय टीम में रोस्टन चेज की छुट्टी कर दी गई है।
त्रिनिदाद टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, तेगनरेन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डी सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें