IND vs WI 1st Test 3rd Day Report: डोमिनिका में बजा टीम इंडिया का डंका, वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन बड़े अंतर से दी करारी शिकस्त

IND vs WI 1st Test 3rd Day Report: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त अंदाज में शुरूआत की है, जहां वेस्टइंडीज की टीम को पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में भी केवल 130 रन पर आउट करने के साथ ही इस टेस्ट मैच को बड़े अंतर से अपने नाम करने के साथ ही सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले टेस्ट में भारत ने विंडीज को पारी और 141 रन से दी शिकस्त

वेस्टइंडीज की मेजबानी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला गया। इस मैच में पहले ही दिन से रोहित शर्मा एंड कंपनी कैरेबियाई टीम पर पूरी तरह से हावी रही, जहां मैच के तीसरे दिन भारत ने 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद भारी भरकम लीड के साथ टीम इंडिया गेंदबाजी के लिए उतरी और विंडीज को तीसरे ही दिन आसानी से 130 रन पर ही निपटा दिया।

ये भी पढ़े- Yashasvi Jaiswal: अपने चेले का शानदार आगाज देखकर खुश हुए गुरू ज्वाला सिंह, यशस्वी को लेकर कही ये बड़ी बात

भारत ने अपनी पहली पारी की 421/5 के स्कोर पर घोषित

इस मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने स्कोर 2 विकेट पर 312 रन से आगे खेलने उतरी। नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली खेलने उतरे, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी की। इसके बाद यशस्वी जायसवाल यहां डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने से चूक गए और वो 171 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। टीम को 350 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 3 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर चलते बने। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा विराट का साथ देने पहुंचे। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 400 रन के पार पहुंचा दिया। 405 रन के स्कोर पर विराट कोहली को रेहकिम कार्नवाल ने 76 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद ईशान किशन बैटिंग करने पहुंचे लेकिन रोहित शर्मा ने टीम के 421 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे, तो किशन ने 1 रन बनाया।

दूसरी पारी में भी लड़खड़ाया विंडीज, अश्विन की फिरकी से चकराए

वेस्टइंडीज की टीम पर पहली पारी के आधार पर भारी बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उतरी तो स्पिनर्स एक बार फिर से विंडीज पर पूरी तरह से हावी रहे और रवीन्द्र जडेजा ने केवल 8 रन के स्कोर पर ही पहला झटका दिया, जिन्होंने तेगनारायण को चलता किया। इसके बाद टीम के 22 के योग पर आर अश्विन ने कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को निपटा दिया। अब विंडीज पारी को लगातार अंतराल में झटके लगे और देखते ही देखते टीम का स्कोर 58 रन के स्कोर पर आधी पारी पैवेलियन लौट गई।

आर अश्विन के 7 विकेट से विंडीज हुई 130 रन पर ढेर

विंडीज के लिए डेब्यू कर रहे एलिक अथानाजे ने दूसरी पारी में भी ठीक-ठाक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 28 रन बनाए, लेकिन उन्हें अश्विन ने टीम के 78 रन के योग पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अश्विन घातक होते जा रहे थे और उन्होंने एक के बाद एक झटके दिए। विंडीज ने 108 रन पर 9 विकेट खो दिए। अंतिम विकेट के लिए जेसन होल्डर और वॉरिकेन ने 22 रन जोड़े लेकिन टीम 50.3 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस तरह से मैच को पारी और 141 रन से जीत लिया। अश्विन ने दूसरी पारी में भी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 71 रन देकर 7 विकेट झटके। वहीं जडेजा के खाते में 2 और सिराज के खाते में 1 विकेट गया।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज