IND vs WI 1st Test 2nd Day Report: भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, दूसरे दिन यशस्वी-रोहित शर्मा ने लगाए शतक, टीम इंडिया मजबूत

IND vs WI 1st Test 2nd Day Report: वेस्टइंडीज और भारत के बीच कैरेबियाई सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है, जहां मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम भारत ने वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत कर ली है। मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के नाम रहा। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक ठोककर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

दूसरे दिन यशस्वी-रोहित ने ठोके शतक, भारत मजबूत स्थिति में

विंडसर पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज को 150 रन के स्कोर पर निपटाने के बाद भारत ने पहले ही दिन सधी हुई शुरुआत की थी। जहां डेब्यूटंट यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा तो साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक ठोककर टीम के स्कोर को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 312 रन पर पहुंचा दिया है। जहां यशस्वी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।

IND vs WI 1st Test 2nd Day Report
Yashasvi jaiswal

ये भी पढ़े- ICC WC 2019 MS Dhoni: धोनी पर लगा मैच फ़िक्स करने का आरोप- 2019 के वर्ल्ड कप में जानबूझकर हुए थे रन आउट

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की जबरदस्त बल्लेबाजी

पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन वेस्टइंडीज को महज 150 रन के स्कोर पर ढेर करने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट के 80 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे दिन नाबाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पारी को आगे बढ़ानें उतरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे दिन भी काफी समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। भारत ने 33वें ओवर में अपने 100 र पूरे किए और कुछ ही देर के बाद डेब्यू कर रहे यशस्वी ने 104 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके कुछ ही देर के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी 106 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। दोनों ही बल्लेबाज लगातार टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे और देखते ही देखते 150 रन तक स्कोर पहुंचा दिया। इसके बाद भी यशस्वी और रोहित का कमाल जारी रहा। जिन्होंने बीच-बीच में मौका मिलने पर कईं आकर्षक शॉट्स खेले। टीम इंडिया ने 68.4 ओवर में 200 रन पूरे कर डाले। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 412 गेंद में 200 रन की साझेदारी पूरी कर दी।

रोहित ने 103 रन पर आउट, यशस्वी जायसवाल 143 रन पर नाबाद

यशस्वी जायसवाल लगातार अच्छा खेलते रहे और उन्होंने 11 चौको की मदद से 215 गेंद में अपने पहले ही टेस्ट मैच में सेंचुरी ठोक दी। वो भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 17वें बल्लेबाज बने, तो साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू पर सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। यशस्वी की सेंचुरी के बाद रोहितत शर्मा ने भी 220 गेंद में अपना 15वां टेस्ट शतक पूरा किया। रोहित शर्मा शतक लगाने के कुछ ही देर के बाद अथानाजे का शिकार बने और भारत को 229 रन पर पहला झटका लगा। रोहित शर्मा ने 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 221 गेंद में 103 रन की पारी खेली।

भारत ने दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 2 विकेट पर 312 रन

रोहित के आउट होने के बाद नंबर-3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए। गिल की फॉर्म को देखकर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यहां पर वो कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंद में 6 रन बनाकर ही वॉरिकेन का शिकार बने। टीम इंडिया ने 240 रन पर दूसरा विकेट खो दिया। इसके बाद विराट कोहली यशस्वी का साथ देने पहुंचे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 2 विकेट पर 312 रन पर पहुंचा दिया है। कोहली 96 गेंद में 36 रन बनाकर यशस्वी जायवाल का साथ दे रहे हैं, जो 350 गेंद में 143 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके साथ ही भारत ने 163 रनों की बढ़त हासिल कर मजबूत स्थिति बना ली है। वेस्टइंडीज की तरफ से जोमेल वॉरिकेन और एनिक अथानाजे ने 1-1 सफलता हासिल की।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज