IND vs WI 1st Test 1st Day Report: भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, जानें कैसा रहा पहले दिन के खेल का हाल

IND vs WI 1st Test 1st Day Report: रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 का चक्र का शानदार आगाज किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने जोरदार शुरुआत करते हुए अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

डोमिनिका टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम

कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है, इस मैच के पहले दिन भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को केवल 150 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाएं 80 रन बना डाले हैं। जहां गेंदबाजी में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की तो, वहीं बल्लेबाजी में डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने भी अपना हुनर दिखाया।

IND vs WI 1st Test 1st Day Report
IND vs WI 1st Test 1st Day Report

ये भी पढ़े- IND vs WI 1st Test: पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली हो जाएंगे खास क्लब में शामिल, ऐसा कारनामा करने वाले सचिन के बाद बनेंगे दूसरे क्रिकेटर

वेस्टइंडीज की पारी केवल 150 रन पर हुई ढेर

डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस के बॉस बनने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद विंडीज के लिए कप्तान ब्रैथवेट और युवा बल्लेबाज तेगनारायण चन्द्रपाल पारी की शुरुआत करने उतरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की और अपनी टीम की पारी का स्कोर आगे बढ़ाया। एक सधी हुई शुरुआत के बाद 13वें ओवर में आर अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए तेगनारायण को क्लीन बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज को 31 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। चन्द्रपाल ने 12 रन का योगदान दिया। अभी पारी में 7 रन ही जुड़े थे, कि अश्विन ने कप्तान ब्रैथवेट को 20 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा लिया। 38 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के पैवेलियन में लौट जाने के बाद विंडीज की टीम दबाव में आ गई और इसके बाद उन्हें कुछ-कुछ अंतराल में झटके लगते रहे। देखते ही देखते वेस्टइंडीज की आधी पारी 76 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई। जिसमें अश्विन के साथ जडेजा ने भी 2 विकेट चटका दिए।

आर अश्विन की फिरकी कैरेबियाई बल्लेबाजों पर पड़ी भारी

वेस्टइंडीज के 76/5  के स्कोर के बाद पूर्व कप्तान जेसन होल्डर खेलने आए, जिन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे एलिक अथानाजे के साथ पारी को संभाला। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को धीरे-धीरे 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर कुछ राहत की सांस दी, लेकिन टीम के 117 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज जेसन होल्डर को 18 रन के स्कोर पर निपटा दिया। इसके कुछ ही देर के बाद नए बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ भी अश्विन का शिकार बने और अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे एनिक अथानाजे को 47 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल के हाथों कैच करवा दिया। अथानाजे ने 47 रन की पारी खेली। इसके बाज वेस्टइंडीज की पारी ज्यादा देर नहीं चल सकी और केवल 64.3 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई। आर अश्विन ने 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, तो वहीं रवीन्द्र जडेजा को 26 रन खर्च कर 3 सफलताएं मिली।

पहले दिन भारत की मजबूत शुरुआत, बिना कोई विकेट खोए बनाए 80 रन

वेस्टइंडीज की पहली पारी को सस्ते में निपटाने के बाद भारतीय टीम ने पहले ही दिन अपनी पहली पारी की शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने करियर का आगाज कर रहे यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर खेला और कोई विकेट नहीं खोने के इरादें स्पष्ट रखे। यशस्वी ने इस डेब्यू मैच में ही जब भी मौका मिला अपने शॉट्स खेलते रहे तो दूसरी तरफ रोहित भी शॉट खेलने से नहीं चूके। दोनों ने 74 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी की। इसके बाद भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 80 रन बना लिए। यशस्वी 40 रन और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब भारत वेस्टइंडीज की पहली पारी से केवल 70 रन पीछे है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज