Ind vs WI 1st T20 Match Preview in Hindi: वेस्टइंडीज की सरजमीं पर इन दिनों टीम इंडिया का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिल रहा है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद गुरुवार से दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस टी20 सीरीज में जहां वेस्टइंडीज की नजरें पटलवार पर हैं, तो वहीं भारतीय टीम यहां भी अपने रूतबे को कायम करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली है।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच गुरुवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम अपने कईं प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरने वाली है, जिसमें रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के कंधों पर है, जो युवा ब्रिगेड के साथ सफलता को जारी रखना चाहेंगे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है, ऐसे में वो यहां पर अपने सबसे फेवरेट फॉर्मेट में भारत को चौंकानें के लिए तैयार खड़ी है।

आईपीएल सितारों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में कईं युवा चेहरों के साथ नजर आएगी। जिसमें तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल इस मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं। तो साथ ही युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी यहां पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं, इसके अलावा टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के ना होने की वजह से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ईशान किशन को भी मौका मिलना तय है, तो वहीं मध्यक्रम में सबसे बड़ी मजबूती उपकप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जिनका बल्ला पिछले करीब 18 महीनों से इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़े धमाके कर रहा है। वहीं टीम में कप्तान हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। साथ ही कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका संभव है।
टी20 फॉर्मेट में विंडीज की टीम हैं संतुलित और मजबूत
वेस्टइंडीज की टीम नए कप्तान रोवमैन पॉवेल की अगुवायी में टी20 फॉर्मेट में कुछ ज्यादा संतुलित दिख रही है। इस टीम के पास ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ओपनिंग कर सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी धमक दिखायी थी। इसके अलावा जोनाथन चार्ल्स और शाई होप के रूप में अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं, तो वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ ही शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ होंगे। ऐसे में विंडीज की टीम भी भारत को टक्कर देने वाली दिखायी दे रही है।
Top-5 Players to Watch
टीम इंडिया और विंडीज के बीच होने वाले इस पहले टी20 मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिन पर खास नजरें रहने वाली हैं। जहां भारत की टीम की बात करें तो इसमें ईशान किशन पर नजरें होंगी, जिन्होंने हाल ही में वनडे सीरीज के तीनों ही मैच में फिफ्टी जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता था। तो साथ ही शुभमन गिल पर भी फैंस की निगाहें होंगी। गिल विंडीज में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन पिछले मैच में 85 रन की कमबैक पारी खेली थी। इसके अलावा भारत के युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को भी फैंस देखना चाहेंगे, जिन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं विंडीज की बात करें तो उनकी तरफ से काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें प्रशंसक इस मैच मैच में खासतौर पर देखना पसंद करेंगे। क्योंकि काइल मेयर्स ने आईपीएल में बड़े-बड़े स्टार गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थी तो वहीं पूरन का हाल ही में अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मैच की पारी कौन भूल सकता है, जहां उन्होंने एकतरफा अंदाज 135 रन ठोके थे।
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जोनाथन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल(कप्तान), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड