Asia Cup 2023 Super 4 IND VS SL Match Highlights in Hindi: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में सुपर-4 का रोमांच लगातार अपने सफर पर है, जहां मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच आमना-सामना हुआ। इस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर किया फाइनल में प्रवेश
Bharat vs Sr Lanka Match Report in Hindi: कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया यहां फिरकी गेंदबाजों के चंगुल में फंस गई। जिसके बाद श्रीलंका ने इस स्कोर के जवाब में श्रीलंका के लोअर मिडिल ऑर्डर के अच्छे प्रयास के बावजूद पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मैच को आसानी से जीत लिया।
भारत की टीम हुई 213 रन पर ऑलआउट

India vs Sri Lanka Match Scorecard in Hindi: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस अपने पाले में गिरते ही बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे। इस जोड़ी ने एक बार फिर से टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलायी और 11 ओवर नें 80 रन जोड़ डाले।
लेकिन यहां से मैच ने करवट ली और जैसे ही युवा स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेलालागे को गेंद थमायी उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाना शुरू कर दिया। वेलालागे ने अपने स्पेल की शुरुआत में ही विकेट से की, जिन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली बल्लेबाजी करने पहुंचे।
लेकिन वेलालागे ने कोहली को अपने दूसरे ओवर और फॉर्म में दिख रहे रोहित शर्मा को अपने स्पेल के तीसरे ओवर में चलता कर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया। गिल ने 19 रन की पारी खेली, तो कोहली केवल 3 रन बना सके। रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए 53 रन बनाए। भारत के टॉप-3 बल्लेबाज 91 के स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद केएल राहुल और ईशान किशन ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे पारी को आगे ले गए। दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर मैच में फिर से टीम इंडिया को ले आए, लेकिन इस जोड़ी को टीम के 154 के स्कोर पर वेलालागे ने तोड़ दिया और राहुल को 39 के निजी स्कोर पर चलता किया।
इसके बाद पार्ट टाइमर चरिथ असालंका ने अपना जलवा दिखाया और किशन को 33 के स्कोर पर आउट कर दिया। 170 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरने के बाद असालंका और वेलालागे ने लगातार अंतराल में विकेट लेकर टीम को 186 के स्कोर पर 9 विकेट पर ला दिया। इसके बाद धीरे-धीरे अक्षर पटेल ने सिराज के साथ मिलकर भारत को 200 के करीब ले गए लेकिन तभी 197 के स्कोर पर बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा।
इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो अक्षर पटेल ने अपने हाथ खोले और सिराज के साथ मिलकर टीम को 213 रन के स्कोर पर पहुंचाया, जहां अक्षर 26 रन बनाकर चलते बने और भारतीय टीम 49.1 ओवर में ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका की टीम 172 रन पर सिमटी
पिच को देखते हुए श्रीलंका के लिए लक्ष्य आसान नहीं था, जहां लंका की टीम के लिए पाथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने ने पारी की शुरुआत की। लेकिन यहां जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी को जबरदस्त झटके देते हुए स्कोर 25 के स्कोर पर 3 विकेट आउट कर दिए।
इसके बाद सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असालंका ने 43 रन की साझेदारी की, लेकिन कुलदीप यादव ने श्रीलंका को 68 के स्कोर पर चौथा झटका दिया और सदीरा को 17 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही असालंका भी 22 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए।
73 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरने के बाद कप्तान दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिनये जोड़ी भी 99 रन पर रवीन्द्र जडेजा ने शनाका को चलता कर श्रीलंका की उम्मीद को बड़ा झटका दिया। इसके बाद गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले दुनिथ वेललागे बल्लेबाजी करने आए।
धनंजय डी सिल्वा और दिनुथ वेललागे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 7वें विकेट के लिए 63 रन जोड़कर श्रीलंका को फिर से मैच में ला दिया, लेकिन तभी पारी के 38वें ओवर में रवीन्द्र जडेजा ने धनंजय डी सिल्वा को 41 के निजी स्कोर पर आउट कर बड़ी सफलता दिलायी।
इसके बाद श्रीलंका की पारी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी और 41.3 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके साथ ही भारत ने मैच को 41 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लंका के लिए गेंदबाजी में दम दिखाने वाले दुनिथ वेलालागे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 42 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव एक बार फिर से चमके और 4 विकेट झटके।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें