IND vs PAK World Cup Pitch Report: अहमदाबाद की पिच बल्लेबाज मचाएंगे तबाही या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानिए मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

IND vs PAK World Cup 2023 Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

IND vs PAK World Cup 2023 Pitch Report Today Match:विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर पुरे दुनिया की नजरे जमी हुई है। यह मुकाबला दोपहर 02:00 बजे से शुरू होगा। इस महामुकाबले का टॉस 01:30 बजे होगा। आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार मोबाइल एप्प पर देख सकते है।

India vs Pakistan World Cup 2023

MatchIndia vs Pakistan, World Cup 12th Match
Date & TimeSatuarday, October 14 & 2 PM
VenueNarendra Modi Stadium, Ahmedabad
Live Broadcast & StreamingStar Sports, DD Sports & Hotstar

Bharat vs Pakistan World Cup 2023

बता दे की अभी तक इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार चल रहा। भारत और पाकिस्तान ने इस विश्व कप में खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। अब आज के मैच में दोनों टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी, लेकिन इस मुकाबले में एक टीम को हार का स्वाद चखना होगा। तो आइए जानते है इस मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium Ahemdabad Pitch Report) की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका राज चलेगा।

IND vs PAK World Cup Pitch Report in Hindi

India vs Pakistan Pitch Report Today Match in Hindi: अहमदाबाद में कई तरह की पिच मौजूद हैं, जिस पर तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक का बोलबाला रहता है। नरेंद मोदी स्टेडियम की पिच पर थोड़ी घास है, सतह अच्छी और सख्त है। इसमें कुछ अच्छी गति और उछाल है। नई गेंद से स्विंग मिल सकता है, इसलिए शुरुआती बल्लेबाजों को थोड़ा सम्भल कर खेलना होगा। बता दे की इस मैदान पर लाइट्स के अंदर गेंद थोड़ी सीम मूवमेंट करती है। जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते है।

Bharat vs Pakistan Pitch Report World Cup 2023: इस विश्व कप में इस मैदान में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमे पहली पारी में पिच से बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिली थी, जबकि दूसरी पारी में इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी मदद नहीं थी। जिसका फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर उठाया और मुकाबले को एकतरफा कर दिया।

पिछले मैच के नतीजे से तो यही लग रहा की की मोदी पिच पर बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर पिटाई करेंगे। और एक बार फिर से दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग वाला मैच देखने को मिलेगा।

क्या कहते हैं Modi Stadium के आंकड़े?

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, 13 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। अहमदाबाद के इस मैदान पर पहली पारी में औसतन स्कोर 237 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 206 का है। यानी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ज्यादा फायदा का सौदा नजर आता है।

IND vs PAK World Cup 2023 Match Weather Report

Weathercom के अनुसार, भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले वाले दिन अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है और आसमान साफ रहने की संभावना है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें