IND vs PAK Playing 11 Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या गेंदबाज गिराएंगे बिजली, जाने कैसी होगी प्लेइंग 11

IND vs PAK Playing 11 in Hindi: एशिया कप के 16वें एडिशन की शुरुआत होने के बाद अब फैंस को वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार है। 2 सितंबर शनिवार को ये रोचक जंग होने वाली है, जिस पर ना केवल भारत-पाकिस्तान के फैंस बल्कि दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस नजरें गड़ाएं बैठे हैं।

टीम इंडिया का पाक के खिलाफ कैसा होगा कॉम्बिनेशन?

Team India Playing 11 Asia Cup 2023: श्रीलंका के कैंडी में होने वाली इस राइवलरी के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो यहां पर एक-दूसरे को मात देने को बेकरार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवायी में खेलने और अपनी इस चिर-विरोधी टीम को पटखनी देने के लिए पूरा दमखम दिखाना चाहेगी।

इस मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरें टीम के क़ॉम्बिनेशन पर हैं, क्योंकि केएल राहुल इस मैच से बाहर हो चुके हैं, तो ऐसे में अब उनकी जगह कौन लेगा और टीम का कैसा होगा कॉम्बिनेशन ये सब जानने के लिए चलिए अब बढ़ते हैं हमारे इस आर्टिकल की तरफ…

कौन लेगा केएल राहुल की जगह?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट ना हो पाने के कारण पाकिस्तान और नेपाल दोनों ही मैचों से दूर रहेंगे। केएल राहुल के ना खेलने पर मुहर लगने के बाद अब उनकी जगह कौन लेगा ये एक सवाल है, जिसका जवाब वैसे तो ईशान किशन के रूप में आसान दिख रहा है। लेकिन किशन किस क्रम पर खेलेंगे ये भी एक बड़ा सवाल है।

क्या ईशान किशन के लिए विराट खेलेंगे नंबर-4?

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वैसे ज्यादातर ओपनिंग में ही मौके मिलते रहे हैं, जहां उन्होंने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन भी किया है। हाल के वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने बतौर ओपनर ही लगातार तीन फिफ्टी बनायी थी। जिसके बाद अब उन्हें ओपनिंग में कैसे मौका दे ये देखना दिलचस्प होगा।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में भारत के पास एक मजबूत सलामी जोड़ी है। लेकिन किशन के कारण गिल को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है तो वहीं ईशान रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, ऐसे में विराट कोहली को नंबर-4 पर भी खिलाया जा सकता है। वैसे आखिर में फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है।

अय्यर, हार्दिक, जडेजा का क्या होगा बैटिंग क्रम?

विराट कोहली के नंबर-4 पर खेलने की स्थिति में श्रेयस अय्यर 5वें नंबर पर खेलेंगे, ऐसे में हार्दिक पंड्या नंबर-6 और रवीन्द्र जडेजा 7वें नंबर पर होंगे। लेकिन अगर विराट नंबर-3 ही उतरे तो किशन को 5वें नंबर पर खिलाया जा सकता है, वहीं अय्यर को चौथे नंबर पर उतारा जाएगा। वहीं हार्दिक और जडेजा का क्रम तो तय ही रहेगा।

ये भी पढ़े-IND vs PAK Dream11 Prediction in Hindi: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, इंडिया के 6 खिलाड़ी और पाकिस्तान के 2 गेंदबाज ड्रीम11 GL टीम में करें शामिल

कैसा होगा बॉलिंग अटैक?

भारतीय टीम के लिए इस मैच में 2 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाज का फॉर्मूला होना तय दिख रहा है। जिसमें स्पिन जोड़ी के रूप में कुलदीप यादव के साथ रवीन्द्र जडेजा का रहना निश्चित है, तो वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को तय माना जा रहा है। ये पेस अटैक पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में दिखेगा। इनको हार्दिक पंड्या का भी साथ मिल जाएगा।

इस पूरी प्लेइंग-11 को देखे तो इसमें शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज वो खिलाड़ी होंगे, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच नहीं खेले हैं।

Asia Cup 2023 IND vs PAK Probable Playing 11 Today Match

भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह

IND vs PAK Dream11 Prediction in Hindi: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, इंडिया के 6 खिलाड़ी और पाकिस्तान के 2 गेंदबाज ड्रीम11 GL टीम में करें शामिल

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज