IND VS PAK WC 2023: पाक पत्रकार ने हारिस राउफ से पूछा, ‘अब भारत के खिलाफ तेज गेंदबाजों में क्यों नहीं दिखती है एग्रेशन की आग’ मिला ये मजेदार जवाब

IND VS PAK WC 2023: भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर उलटी गिनती चल रही है। जहां फैंस की नजरें 5 अक्टूबर पर नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राइवलरी पर है। भारत या पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के फैंस इस हाई वॉल्टेज मुकाबले को लेकर बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में दिखता है दोस्ताना अंदाज

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर दिल थामकर फैंस दोनों ही टीमों के बीच एक तगड़े और रोचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले कुछ साल में इंडो-पाक की टक्कर में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का मैदान के अंदर और बाहर आपस में दोस्ताना व्यवहार हर किसी को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन लगता है कि पाकिस्तान की मीडिया को ये फ्रैंडशिप रास नहीं आ रही है।

ये भी पढ़े- Team India: क्या आर अश्विन ने वर्ल्ड कप में एन्ट्री करने की कर ली है तैयारी? जानें क्यों अश्विन को माना जा रहा है दावेदार?

IND VS PAK
IND VS PAK

पाक पत्रकार को नहीं आ रही है ये फ्रैंडशिप, हारिस राउफ से एग्रेशन गायब होने को लेकर किया सवाल

तभी तो इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिसस राउफ को एग्रेशन को लेकर सवाल कर दिया है। अक्सर ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एग्रेशन साफ नजर आता था, लेकिन अब कुछ समय से ये एग्रेशन गायब है, इसी को लेकर पाकिस्तान के एक मीडियाकर्मी ने हारिस राउफ से सवाल किया कि अब वो पहले वाला एग्रेशन और आग नजर क्यों नहीं आती है। इस पर राउफ ने बड़े ही शानदार अंदाज में जवाब देकर पाक पत्रकार की बोलती बंद कर दी।  

राउफ से पूछा क्यों नहीं दिखती है आग, मिला मजेदार जवाब

वर्ल्ड कप के लिए भारत में आने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बारी-बारी से सवाल किए गए। इसी बीच एक पाक पत्रकार ने हारिस राउफ से भारत के खिलाफ एग्रेशन के गायब होने को लेकर सवाल किया तो इस पर हारिस राउफ ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए कह दिया कि क्या इंडियंस के साथ लड़ाई कर लूं। ये क्रिकेट है कोई जंग नहीं।

हारिस राउफ ने कहा, क्या इंडियंस के साथ कर लूं लड़ाई, ये क्रिकेट है, नहीं है कोई जंग

हारिस राउफ से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि, पहले फास्टर बॉलर्स में आग होती थी, खासकर भारत के खिलाफ मैच में कि बढ़-चढ़ के होते थे। आंखें दिखानावो वाले सीन अब देखने को नहीं मिलते हैं। इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज राउफ ने कहा कि  “क्या लड़ाई कर लूं उनके साथ? क्रिकेट खेल रहे हैं ये जंग थोड़ी है। अभी भी एग्रेशन बिल्कुल नज़र आता है।  बाकी लोगों को यकीन हो न हो, लेकिन हमें एक टीम के रूप में खुद पर भरोसा है कि हम बेस्ट हैं। हम अपना बेस्ट देंगे। हम लोगों को नहीं देखते कि लोग हम पर यकीन करें या नहीं। आप खेलने वाले हैं, आप खुद पर भरोसा रखें।