IND vs PAK WC 2023: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चिर-प्रतिद्दंद्वी मानी जाती है। इन टीमों के बीच जब मैच होता है तो इसे किसी युद्ध से कम नहीं देखा जाता है। दोनों ही टीमों के फैंस में इस मैच के साथ इमोशंस जुड़े रहते हैं। ऐसे में इंडो-पाक मैच का हर वक्त बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी तरह से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं।
भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच को लेकर अभी से होने लगी है बयानबाजी
भारत की मेजबानी में होने जा रहे इस महाकुंभ में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच होना है। इस मैच को लेकर अभी से पूर्व दिग्गजों के एक से एक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जिसमें दोनों ही टीमों के बीच विजेता की भविष्यवाणी की जा रही है, तो साथ ही कुछ बहुत ही अटपटे और विवाद खड़े जैसे बयान भी सुनने को मिल रहे हैं।

पाक पूर्व क्रिकेटर का विवादित बयान, सुनकर फैंस हो जाएंगे आग-बबूला
अभी तो वर्ल्ड कप का मैच होने में करीब 3 महीनों का वक्त बचा हुआ है, लेकिन पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर इस मैच को लेकर गलत बयानबाजी करने से रास नहीं आ रहे हैं। इसी तरह से पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने इस मैच को लेकर ऐसी बात की है, जिसे सुनकर फैंस का खून खोल उठने वाला है और इससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है।
पाक पूर्व गेंदबाज राणा नावेद ने कहा, भारत में पाक टीम को मिलता है मुस्लिम लोगों का समर्थन
जी हां… पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने एक बहुत ही विवादित बयानबाजी की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस भड़क गए हैं और इस खिलाड़ी को जमकर टारगेट किया जा रहा है। राणा नावेद उल हसन ने दो धर्मों की बात कर दी है, जिसमें उन्होंने कह दिया कि भारत में उनकी टीम पाकिस्तान को भारतीय मुस्लिम का समर्थन मिलता है। इस प्रतिक्रिया के बाद अब ये मामले आने वाले समय में जबरदस्त तूल पकड़ सकता है।
राणा के बयान के बाद हो सकता है बड़ा विवाद खड़ा
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि, “भारत की टीम जब अपने घर में खेल रही होती है तो जाहिर सी बात है वही फेवरेट होगी। पाकिस्तान टीम भी अच्छी है। मुझे लगता है वर्ल्ड कप में अच्छा मैच होगा। दर्शकों का जहां तक मामला है, मुझे लगता है कि वहां भी मुसलमान बहुत ज्यादा हैं। हमें उनका भी सपोर्ट मिलेगा। भारतीय मुसलमान भी हमें जमकर सपोर्ट करते हैं। मैं वहां दो सीरीज खेला हूं और हमें अच्छा सपोर्ट मिला था।”