IND VS PAK: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्दंवी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। इस मेगा टक्कर के लिए दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं और किल पर आखिरी वार करने को तैयार हैं। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को होगा ब्लॉकबस्टर
इस ब्लॉक-बस्टर मैच के लिए ना केवल भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 14 अक्टूबर, शनिवार को होने वाली इस जंग में भले ही मैदान में गेंद और बल्ले से दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर वार करेंगे, लेकिन यहां रोहित शर्मा की आर्मी और बाबर सेना के बीच का मुकाबला किसी युद्ध से कम नहीं माना जा रहा है।

ये भी पढ़े-ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Records
भारत-पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी टक्कर बहुत ही रोचक रही है, जहां खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैंस के इमोशंस चेहरे पर साफ देखे जाते हैं। इन दो सबसे बड़े चिर-विरोधी टीमों की टक्कर सालों से ऐसी ही रही है, जहां दोनों ही देशों के लोग और खिलाड़ी एक-दूसरे से हार बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। इनके बीच अब तक वनडे की टक्कर बड़ी मजेदार रही है, लेकिन इसमें पाकिस्तान का पलड़ा कुछ भारी रहा है, हालांकि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को काफी मात दी है और रिकॉर्ड में सुधार किया है, तो चलिए हम जानते हैं वनडे इतिहास में भारत-पाकिस्तान के हेड टू हेट से लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में कैसा रहा है आमना-सामना
वनडे इतिहास में भारत पर भारी रहा है पाकिस्तान
क्रिकेट की इस सबसे बड़ी राइवलरी की बात करें तो इनके बीच वनडे फॉर्मेट में जंग की शुरुआत साल 1978 से हुई है, इसके बाद से लेकर दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हुई है और आखिरी बार एशिया कप में पिछले महीनें मुकाबला हुआ। जिसमें अब तक दोनों टीमें मैदान में कुल 134 मैचों में आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें पाकिस्तान ने ज्यादा मैच जीते हैं, उन्होंने 73 मैचों में कामयाबी हासिल की है, तो वहीं भारत को इस दौरान 54 मैचों में जीत हासिल हुई है। दोनों ही टीमों के बीच इनमें से 5 मैच ऐसे रहे हैं, जहां परिणाम नहीं निकल सका।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रहा है एकतरफा राज
भले ही ओवरऑल रिकॉर्ड में पाकिस्तानी टीम ने भारत को ज्यादा मैच में मात दी है, लेकिन इनके बीच वर्ल्ड कप की टक्कर में टीम इंडिया ने पाक को एकतरफा अंदाज में पस्त किया है, जहां दोनों ही टीमों के बीच कुल 1992 से 2019 के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सभी मैचों में पाकिस्तान को मात दी है।