IND VS PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को सबसे बड़ी राइवलरी भारत और पाकिस्तान के बीच हुई, जहां भारत ने पाकिस्तान को बहुत ही आसानी से हराकर एक बार फिर से पाकिस्तान पर अपना दबदबा दिखाया। भारत ने वर्ल्ड कप के इतिहास का वर्चस्व कायम रखते हुए पाकिस्तान को यहां 7 विकेट से मात देकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 से चली आ रही वर्ल्ड कप की जंग में पाकिस्तान पर भारत ने अपना क्लीन स्वीप बनाए रखा और अब स्कोर लाइन 8-0 कर दिया है।

तो चलिए आपको इस आर्टिकल में हम बताते हैं, वर्ल्ड कप के इतिहास में कब-कब हुआ भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना और कैसे रहा सभी 8 मैचों का हाल, कौन रहा भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी….
वर्ल्ड कप 2023: 7 विकेट से जीता भारत
भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में अहमदाबाद में हुए पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने जबरदस्त अंदाज में 7 विकेट से जीत दर्ज की। यहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में केवल 191 रन पर ढेर कर दिया, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 19 रन खर्च कर 2 विकेट झटके। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा के तूफानी 86 रन और श्रेयस अय्यर की 54 रन की नाबाद पारी से 30.5 ओवर में लक्ष्य को 3 विकेट के मुकसान पर ही हासिल कर लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच- जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड कप 2019: 89 रनों की शानदार जीत
वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया। इस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को बहुत ही आसानी से धो डाला। यहां इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 113 गेंद में 140 रन की धमाकेदार पारी के दम पर 5 विकेट पर 336 रन का स्कोर खड़ा किया। बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वो 6 विकेट पर 212 रन ही बना सके और भारत ने मैच को 89 रन से जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच- रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप 2015: 76 रन से दी मात
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2015 में भी भारत ने पाकिस्तान को बहुत ही आसानी से हराया। एडिलेड में खेले गए इस मैच में विराट कोहली के बेहतरीन 107 रन और सुरेश रैना के 74 रनों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम मोहम्मद शमी के 4 विकेट की मदद से 47 ओवर में 224 रन पर ही ढेर हो गई और भारत ने 76 रन से मैच जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच- विराट कोहली
वर्ल्ड कप 2011: 29 रन से भारत ने किया मैच अपने नाम
वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की सह मेजबानी में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना सेमीफाइनल में हुआ था। मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत ने सचिन तेंदुलकर के 85 रनों की जबरदस्त पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने ठीक-ठाक सामना तो किया, लेकिन पूरी टीम 49.5 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई।
प्लेयर ऑफ द मैच- सचिन तेंदुलकर
वर्ल्ड कप 2003: 6 विकेट की जबरदस्त जीत
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गए इस वर्ल्ड कप में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था, जहां पर भारत ने सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार पारी के दम पर पाक को 6 विकेट से पस्त किया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 273 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी, लेकिन सचिन तेंदुलकर के 75 गेंद में विस्फोटक 98 और युवराज सिंह के 50 रनों के दम पर भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया।
प्लेयर ऑफ द मैच- सचिन तेंदुलकर
वर्ल्ड कप 1999: 47 रन से भारत ने पाक को दी शिकस्त
इंग्लैंड में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप में भले ही पाकिस्तान रनरअप रहा था, लेकिन यहां भी वो टीम इंडिया से पार नहीं पा सका था। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में भारत ने राहुल द्रविड़ के 61 रन और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 59 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी, लेकिन पाकिस्तान को वेंकटेश प्रसाद की कातिलाना गेंदबाजी (5/27) के दम पर 45.3 ओवर में केवल 180 रन पर ढेर कर दिया और भारत ने 47 रन से मैच जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच- वेंकटेश प्रसाद
वर्ल्ड कप 1996: 39 रनों से हासिल की जीत
एशिया में खेले गए 1996 के वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विजय परचम लहराया था, जहां इस मैच में टीम इंडिया ने नवजोत सिंह सिद्धू के शानदार 91 रन और अजय जडेजा के केवल 25 गेंद में 45 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 248 रन ही बना सकी। जिसमें आमिर सोहेल ने 55 रन बनाए थे। भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट झटके थे।
प्लेयर ऑफ द मैच- नवजोत सिंह सिद्धू
वर्ल्ड कप 1992: भारत 43 रन से हुआ विजयी
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार 1992 में टक्कर हुई। सिडनी में खेले गए इस मैच में भारत ने 43 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन ही बना सका, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 54 और अजय जडेजा ने 46 रनों का योगदान दिया। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 48.1 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच- सचिन तेंदुलकर