IND vs PAK Team: क्रिकेट जगत में कुछ टीमें ऐसी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से बहुत ही खतरनाक दिखती है।
लेकिन बात जब भारत और पाकिस्तान की करें तो यहां भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की सालों से उनकी बल्लेबाजी से खास पहचान रही है, तो वहीं पाकिस्तान की चर्चा करें तो उनका इतिहास दिग्गज तेज गेंदबाजों से भरा रहा है। भारत में अब तक एक से एक महान बल्लेबाज रहे हैं, वहीं पाक टीम के तेज गेंजबाजों का सुनहरा इतिहास रहा है।
IND vs PAK: भारत की बैटिंग वर्सेज पाकिस्तान की बॉलिंग, किसका पलड़ा है भारी
India vs Pakistan in Cricket: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी एक-दूसरे के आमने-सामने होती है, तो इस मुकाबले को भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच मुकाबला देखा जाता रहा है। इसी बीच पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में एक बार फिर से दोनों ही टीमों के बीच महामुकाबला होने जा रहा है।
इस मैच में भी भारत की बैटिंग वर्सेज पाकिस्तान की बॉलिंग के रूप में देखा जा रहा है, तो चलिए हम इस आर्टिकल में देखते हैं किस टीम का पलड़ा कैसे है भारी….

बैटिंग हैं भारत की स्ट्रैंथ
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी (Team India Batting) में बहुत ही जबरदस्त मजबूती दिख रही है। टीम इंडिया (Team India) की बैटिंग यूनिट की बात करें तो एशिया कप में उनके पास ओपनर्स के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं, ये दोनों ही बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 4 दोहरे शतक बना चुके हैं। इतना ही नहीं जिस तरह से पिछले कुछ मैचों में इन्होंने आपस में टीम इंडिया को शुरुआत दी है, वो सबसे अच्छा संकेत हैं।
ओपनर्स के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। किंग कोहली नंबर-3 पर क्या कर सकते हैं ये किसी से छुपा नहीं है। रन मशीन विराट कोहली फिर से पुरानी लय में लौट आए हैं, ऐसे में भारत का नंबर-3 बहुत ही शानदार है। इसके बाद टीम इंडिया के पास केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं, तो साथ ही रवीन्द्र जडेजा भी मौजूद हैं।

वहीं पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर में टॉप-3 बल्लेबाजों की बात करें तो वहां पर फखर जमान, इमाम उल हक और बाबर आजम हैं। पाकिस्तान की बैटिंग काफी हद तक इन 3 पर ही निर्भर हैं। जिनके फ्लॉप होने की स्थिति में पाकिस्तान की टीम के आगे के बल्लेबाज पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है, ऐसे में साफ है कि भारत बल्लेबाजी में पाकिस्तान से कोसों आगे है।
भारत के पास तीन प्रॉपर ऑलराउंडर

टीम इंडिया के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन और प्रॉपर ऑलराउंडर है। भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा दो ऐसे आल-राउंडर है जो कभी भी अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते है। दोनों 10-10 ओवर गेंदबाजी करने के साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अक्षर पटेल भी किसी से कम नहीं हैं। पाकिस्तान के पास ऐसा कोई ऑलराउंडर नहीं है। फहीम अशरफ हैं लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे। शादाब खान और शाहीन अफरीदी बैटिंग तो कर लेते हैं लेकिन प्रॉपर ऑलराउंडर नहीं हैं।
पेस अटैक में पाकिस्तान का नहीं है कोई जवाब

जब भी पेस अटैक की बात करते हैं तो पाकिस्तान की गेंदबाजी (Pakistan Bowling) को दुनिया की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी माना जाता है। पाकिस्तान में शुरुआत से ही बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं। मौजूदा समय में देखे तो पाक टीम के पास शाहिन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ के रूप में 3 बहुत ही क्वालिटी पेस गेंदबाज हैं, जो कमाल की लय में दिख रहे हैं। ये पेस तिकड़ी किसी भी बैटिंग यूनिट की धज्जियां उड़ा सकती है।
वहीं भारत की बॉलिंग अटैक को देखे तो इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जरूर हैं, जो बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन इनमें एक बात जो कुछ परेशान करने वाली है, वो है कि बुमराह हाल ही में लौटे हैं, तो वहीं शमी और सिराज कुछ महीनों से आराम कर रहे हैं, ऐसे में इन्हें आते ही लय को हासिल करना थोड़ा मुश्किल होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाक पेस अटैक का पलड़ा भारी है। (IND vs PAK Head to Head: देखें वनडे में कैसा है भारत पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड, एशिया कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड? जानें सबकुछ एक क्लिक में)
टीम इंडिया की फिरकी पाकिस्तान से काफी बेहतर

भारतीय टीम के पास फिरकी के रूप में कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज हैं। ये तीनों ही गेंदबाज बहुत ही शानदार रहे हैं। इनके पास मिडिल ओवर्स से लेकर नई गेंद में विकेट निकालने की क्षमता है, वहीं पाकिस्तान के पास शादाब खान, मोहम्मद नवाज और उसामा मीर जैसे स्पिनर्स हैं, लेकिन इनमें विकेट टेकिंग की क्षमता कुछ खास नहीं है, जिससे भारत स्पिन अटैक में पाकिस्तान से बेहतर है।
ये भी पढ़े- कैसा रहा Asia Cup 2023 में हिस्सा ले रही 6 टीमों का इस साल प्रदर्शन, जानिए बस एक क्लिक में
फील्डिंग में भी टीम इंडिया है पाकिस्तान से कहीं ज्यादा चुस्त

इन दोनों ही पड़ोसी क्रिकेट टीमों की मैदानी फील्डिंग या फिर कैचिंग की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत है। भारत के पास विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बहुत ही चुस्त फील्डर हैं, वहीं पाकिस्तान की टीम में इतने ज्यादा अच्छे फील्डर नहीं है। उनके लिए कप्तान बाबर आजम और शादाब खान को हटा दे तो बाकी टीम की फील्डिंग औसत नजर आती है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें