IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला रविवार को बारिश के चलते रद्द हो गया है। सुपर-4 के दूसरे राउंड के तहत रविवार 10 सितंबर को क्रिकेट की ये सबसे बड़ी राइवलरी होनी थी, लेकिन रविवार को भारत की पारी के दौरान ही बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया, जिसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका और रात 9 बजे एशिया कप ऑफिशियल्स ने मैच को रिजर्व डे पर कराने का फैसला किया।
भारत-पाकिस्तान मैच रिजर्व डे की ओर, सोमवार को खेला जाएगा आगे का खेल
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की और टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश तक खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है, जब विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रिजर्व डे के लिए यहीं से खेल को आगे खेला जाएगा, जहां सोमवार को मैच 3 बजे ही भारतीय समयानुसार शुरू होगा।

इस मैच के दिन रविवार को भारत की पारी के दौरान शुरू हुई बारिश के बाद जब बारिश थमी तो मैदान में बहुत ही ज्यादा पानी देखने को मिला, जिससे ग्राउंड्समैन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। ग्राउंड्समैन ने फिर से मैच शुरू कराने के लिए अपना पूरा प्रयास किया, लेकिन अंततः मैदान सूखा नहीं सके और मैच को रिजर्व डे पर टाल दिया।
रिजर्व डे पर भी बारिश ने डाला खलल, तो कैसे निकलेगा परिणाम?
एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने कोलंबो में रविवार के मैच का पूर्वानुमान लगाते हुए भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे घोषित किया था। जिसके बाद अब उम्मीद है कि रिजर्व डे पर भी मौसम की मार पड़ सकती है। ऐसे में अब सवाल ये खड़ा होता है कि अगर बारिश ने रिजर्व डे पर भी मैच पर खलल डाला तो इस मैच में परिणाम कैसे निकलेगा।
दोनों पारियों के 20-20 ओवर पूरे होने पर मैच का निकल सकता है नतीजा
रविवार को बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान जैसी बड़ी टक्कर का मजा नहीं उठा पाने के बाद अब फैंस ये जानने को बेताब होंगे कि आखिर सोमवार को भी बारिश ने मजा खराब किया तो इस मैच का परिणाम कैसे निकलेगा। सबसे पहले मैच का परिणाम निकलने के लिए दोनों ही पारियों के 20-20 ओवर होने जरूरी हैं। अगर सोमवार को भारत की पूरी पारी होने के बाद पाकिस्तान की पारी में 20 ओवर भी पूरे होते हैं, तो मैच का परिणाम डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर निकाला जाएगा।
सोमवार का दिन भी बारिश से धुला, तो दोनों टीमों में बंट जाएंगे 1-1 अंक
वहीं एक और समीकरण की बात करें तो इस मैच में रिजर्व डे के दिन भी दोनों पारियों के 20-20 ओवर ना होने से पहले बारिश आ जाती है और बारिश से मैच धुल जाए तो इस स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक बांट दिया जाएगा और मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें