IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान के रद्द मैच में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

IND VS PAK:  एशिया कप के 16वें संस्करण में शनिवार को सबसे बड़ी राइवलरी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन फैंस को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्दंवी टीमें भारत औऱ पाकिस्तान की जंग बारिश से धुल गई। श्रीलंका के कैंडी में खेले गए इस मैच में बारिश के चलते मैच का परिणाम तो नहीं निकल सका, लेकिन टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने एशिया कप में रचा इतिहास

पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय पारी खेली जा सकी, जहां भारत के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने 5वें विकेट के लिए 142 गेंदों में 138 रनों की मैराथन साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही उन्होंने एशिया कप के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बना डाला।

IND VS PAK
KISHAN & HARDIK

ये भी पढ़े-Asia Cup IND vs PAK Highlights: बारिश कारण रद्द हुआ भारत-पाक मुकाबला, सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान

5वें विकेट के लिए जोड़े 138 रन, द्रविड़-युवराज की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा

दरअसल हार्दिक पंड्या और ईशान किशन के बीच 5वें विकेट के लिए हुई ये साझेदारी भारत के लिए एशिया कप इतिहास में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। द्रविड़ और युवराज ने 2004 के एशिया कप में पांचवें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ 133 रन आपस में जोड़े थे। लेकिन यहां किशन-पंड्या की जोड़ी ने द्रविड़ और युवराज की साझेदारी के रिकॉर्ड को खत्म कर दिया।

किशन और हार्दिक के बूते भारत ने बनाए 266 रन

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला और केवल 66 के स्कोर पर 4 विकेट झटक लिए। लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन 138 रन की साझेदारी कर टीम को 266 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जिसमें हार्दिक पंड्या ने 87 रनों की पारी खेली, तो वहीं ईशान किशन ने 82 रन बनाए। भारत की पारी के बाद बारिश के खलल से पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी और मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज