IND vs NZ 1st Semifinal World Cup Dream11 Prediction in Hindi, Playing11, Pitch Report & Today Captain Vice Captain

IND vs NZ  1st Semifinal Match Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांचक सफर के बीच अब कारवां सेमीफाइनल तक जा पहुंचा है। लीग राउंड की कड़ी जद्दोजेहद के बाद अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।  

IND vs NZ 1st  Semifinal Match Dream11 Prediction Today Match: 

वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें फाइनल में कदम रखने के इरादें से उतरेंगी। जहां एक रोचक मैच की उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेगी, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार खिताब जीतने के लिए खिताबी जंग में पहुंचने के लिए जोर लगाएगी।

ये भी पढ़े-India tour of South Africa 2023 Schedule, Venue, Live Streaming Details

IND vs NZ 1st  Semifinal Match Preview

इस वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम का बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। जिन्होंने लीग राउंड के अपने 9 में से सभी 9 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत ने आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ 160 रन के अंतर से जीता था। तो वहीं कीवी टीम ने अपने लीग के 9 मैचों में 5 में जीत हासिल कर चौथे पायदान पर रही और वो आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही। अब यहां दोनों ही टीमें पूरा दम लगाती हुई नजर आने वाली हैं।

India vs New Zealand 1st  Semifinal  Match Details

मैच भारत बनाम  न्यूजीलैंड, पहला सेमीफाइनल, विश्व कप 2023

दिन और समय 15 नवंबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

मौसम का हाल- बारिश की संभावना नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार

कौन जीत सकता है मैच- भारत

IND vs NZ 1st  Semifinal Match Pitch Report in Hindi

IND vs NZ 1st  Semifinal Match Pitch Report in Mumbai :  मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में पिच का बड़ा अहम रोल रहने वाला है। यहां वानखेड़े की पिच की रवैये की बात करें तो ये एक बैटिंग फ्रैंडली विकेट है, जिस पर रन बनाना बहुत ही आसान है। इस पिच की अब इस वर्ल्ड कप में भी खूब रन पड़ते देखे गए हैं। ऐसे में दो अच्छी टीमों के बीच होने वाले इस मैच हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है। इस सतह पर बाद के ओवर्स में थोड़ा सा धीमापन नजर आ सकता है, जिससे स्पिन गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। यहां एक बढ़िया और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करने को देखेगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

भारत (India): रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (New Zealand): डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, केन विलियम्सन(कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

IND vs NZ 1st  Semifinal Match Best Dream11 Selection

रोहित शर्मा- भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये वर्ल्ड कप बहुत ही अच्छा साबित हो रहा है। यहां पर टीम इंडिया के कप्तान हर मैच में अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी।

विराट कोहली- भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वर्ल्ड कप खूब दहाड़ रहे हैं। एक के बाद एक कोहली के बल्ले से मैच विनिंग पारियां निकल रही हैं। जिसमें पिछले मैच में भी वो नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे थे।  

केन विलियम्सन- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इस वर्ल्ड में भले ही ज्यादा ना खेला हो, लेकिन उन्होंने 3 मैचों में 2 फिफ्टी जड़ी हैं। केन अब सेमीफाइनल के अहम मैच में उतरने को तैयार हैं। पिछले मैच की बात करें तो वो 14 रन ही बना सके थे।

रचिन रवीन्द्र- न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र जबरदस्त जलवा बिखेर रहे हैं। वो इस वर्ल्ड कप में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो साथ ही गेंदबाजी से भी हाथ दिखा रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने 42 रन बनाने के अलावा 2 विकेट झटके थे।  

ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए ये वर्ल्ड कप उनके नाम के अनुरूप तो नहीं गुजरा है, लेकिन फिर भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट झटके थे।

मोहम्मद शमी भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में बहुत ही धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं। पिछले मैच में वो नीदरलैंड के खिलाफ विकेट नहीं झटक सके थे, लेकिन 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं।

IND vs NZ 1st  Semifinal Match Dream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: विराट कोहली, केन विलियम्सन, रोहित शर्मा

उपकप्तान: ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा

IND vs NZ 1st  Semifinal Match Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर केएल राहुल, डेवॉन कॉनवे, टॉम लाथम

बल्लेबाज  रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियम्सन

ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा, मिचेल सेंटनर

गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

India vs New Zealand 1st  Semifinal (Full Squad) फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(उपकप्तान), रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन(बैकअप)