IND vs NZ 1st Semifinal World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप2023 में लीग राउंड के बाद अब बुधवार से सेमीफाइनल का दौर शुरू हो रहा है। जहां पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुंबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में दोनों ही टीमें तैयार हैं और यहां पर अपना दमखम दिखाकर फाइनल का टिकट कंफर्म करने के इरादें से मैदान में उतरेंगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी फाइनल में कदम रखने की जंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में जबरदस्त रोमांच की उम्मीद है। यहां पर टीमें अपने पूरे संतुलन और मजबूती के साथ तैयार हैं। जिनके बीच एक बहुत ही जबरदस्त टक्कर देखी जा सकती है। फैंस को इस बड़े मुकाबले का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें जीत के साथ ही चौथी बार खिताबी जंग में उतरने की होगी, तो वहीं न्यूजीलैंड चाहेगी कि वो लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने उतरे।
दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपना दमखम दिखाना चाहेंगी, ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के अब तक के मुकाबलों पर भी बात करना जरूरी है। जिसमें वनडे क्रिकेट इतिहास में ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के साथ ही वर्ल्ड कप हेड टू हेड पर भी नजर डालते हैं, तो चलिए देखते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स को
वनडे में भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच काफी पुरानी राइवलरी है। जिसमें अब तक कुल 117 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 117 वनडे मैचों में कुल 59 मैच अपने नाम किए हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा 8 मैचों में इन दोनों टीमों के बीच परिणाम नहीं निकल सका है।
वनडे इतिहास में ओवरऑल हेड टू हेड
कुल वनडे मैच | 117 |
भारत जीता | 59 |
न्यूजीलैंड जीता | 50 |
बेनतीजा/टाई | 8 |
वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड रहा है हावी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में आपसी मुकाबले की बात करें तो इसमें कीवी टीम भारत पर भारी रही है। दोनों ही टीमों के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए कुल 10 मैचों में न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीते हैं, तो वहीं भारत के खाते में 4 जीत आयी है। एक मैच में रद्द पर खत्म हुआ। इस तरह से यहां न्यूजीलैंड कुछ हावी रही है।
वर्ल्ड कप इतिहास में आमना-सामना
कुल वनडे मैच | 10 |
भारत जीता | 4 |
न्यूजीलैंड जीता | 5 |
बेनतीजा/टाई | 1 |