IND vs NZ 1st Semifinal ICC WC 2023 Highlights: टीम इंडिया का बजा डंका, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर खिताबी जंग में बनायी जगह, विराट, अय्यर के बाद शमी चमके

IND vs NZ 1st Semifinal ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में अपनी जगह तय कर ली है। बुधवार को मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर बड़ी शान के साथ खिताबी जंग में कदम रख दिया है।

भारत पहुंचा फाइनल में, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर 50 ओवरों में 4 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भरपूर कोशिश की लेकिन 48.5 ओवर में कीवी पारी 327 के स्कोर पर ढेर होने के साथ ही भारत ने 70 रनों से मैच को अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली है।

ये भी पढ़े-AUS vs SA 2nd Semifinal Match World Cup Dream11 Prediction in Hindi, Playing11, Pitch Report & Today Captain Vice Captain

कोहली-अय्यर के शतकों ने भारत ने खड़ा किया 397 रन का स्कोर

खिताबी जंग में पहुंचने के लिए हुए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद रोहित और गिल की जोड़ी बीच मैदान में पहुंची। दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरुआत दिलायी। रोहित शर्मा ने एक बार फिर से गेंदबाजों पर काउंटर अटैक किया और तेज तर्रार पारी खेली। शर्मा बड़े खतरनाक दिख रहे थे, तभी टिम साउदी ने पारी के 9वें ओवर में 71 रन के टीम टोटल पर रोहित शर्मा को 29 गेंद में 47 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद विराट कोहली खेलने आए। कोहली ने बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी की। तो उनके साथ शुभमन गिल भी बहुत ही शानदार अंदाज में खेलते रहे।

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत के स्कोर को 150 पार पहुंचा दिया। टीम इंडिया के जब 164 रन का स्कोर था, तब शुभमन गिल को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और उन्हें 79 के स्कोर पर बाहर जाना पड़ा। इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर श्रेयस अय्यर खेलने आए। अय्यर ने आते ही अपने इरादें जाहिर कर दिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को शुरुआत से ही आड़े हाथ लिया। दूसरी तरफ कोहली समझबूझ के साथ खेलते रहे। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को

विराट कोहली एक बार फिर से शतक के करीब पहुंचे और आखिरकार उन्होंने वनडे करियर में ऐतिहासिक कारनामा करते हुए सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पार करते हुए अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया। इसके बाद कोहली ने तेजी से रन बनने की कोशिश की, लेकिन 113 गेंद में 117 के स्कोर पर वो टिम साउदी का शिकार बने। भारत को 44वें ओवर में विराट कोहली के रूप में 327 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।

अय्यर और कोहली ने 163 रनों की साझेदारी की। आखिर में श्रेयस अय्यर ने भी 67 गेंद में जबरदस्त शतक ठोक दिया। अय्यर 70 गेंद में 8 छक्के, 4 चौकों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन केएल राहुल के अंतिम ओवर्स में खेली गई 20 गेंद में 39 रनों की पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट हासिल किए।

न्यूजीलैंड की पारी 327 रन पर सिमटी, शमी ने झटके 7 विकेट

न्यूजीलैंड की टीम 398 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी। सलामी बल्लेबाज रचीन रवीन्द्र और डेवॉन कॉनवे कुछ खास नहीं कर सके और 39 के स्कोर तक पैवेलियन लौट गए। दोनों ही बल्लेबाजों को 13-13 के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। खराब शुरुआत के बाद डैरिल मिचेल और कप्तान केन विलियम्सन ने पारी जमाने की कोशिश की। दोनों ही बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया। एक बार आंखें जमने के बाद तो डैरिल मिचेल और केन विलियम्सन ने अपने शॉट्स खेलने शुरू किए। मिचेल बहुत ही खतरनाक फॉर्म में दिखे, तो वहीं दूसरी तरफ केन विलियम्सन संभलकर खेल रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इसके बाद भी न्यूजीलैंड की पारी आगे बढ़ती रही।

इसी बीच डैरिल मिचेल ने केवल 85 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उनके शतक बनते ही दूसरी तरफ 69 रन बनाकर खेल रहे कप्तान केन विलियम्सन को मोहम्मद शमी ने निपटा दिया। न्यूजीलैंड को 220 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा। ये लंबी बड़ी साझेदारी टूटने के बाद इसी ओवर में शमी ने नए बल्लेबाज टॉप लाथम को भी खाता खोलने के पहले ही आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करवा दी। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल ने पारी को फिर से संभाला। दोनों बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए, लेकिन जमने के बाद इन्होंने अपने शॉट्स खेलने शुरू किए। फिर से न्यूजीलैंड के लिए 75 रनों की साझेदारी होने से मैच में वापसी करने लगे। लेकिन यहां 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सेट हो चुके ग्लेन फिलिप्स को 41 के स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को 295 पर 5वां झटका दिया।

इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए नए बल्लेबाज मार्क चैपमैन को भी चलता किया और शमी ने 46वें ओवर में सबसे बड़ा खतरा बने हुए डैरिल मिचेल को आउट कर न्यूजीलैंड की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। कीवी टीम को 306 रन पर 7वां झटका लगा। मिचेल ने शानदार 119 गेंद में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद को कीवी पारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और लगातार अंतराल में विकेट आते रहे और 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने इस मैच को 70 रनों से अपने नाम कर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है। मोहम्मद शमी ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट झटके। 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।